कल राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे BJP विधायक, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की उठाएंगे मांग

208 0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जारी सियासी लड़ाई अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने वाली है। BJP के विधायक 6 सितंबर को राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों सहित कई मुद्दों पर बर्खास्त करने की मांग करने वाले हैं। दिल्ली विधानसभा में बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की सूचना देते हुए बताया कि छह सितंबर को राष्ट्रपति से मिलने का समय तय हुआ है।

केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगी BJP

बीजेपी नेता ने कहा, “कल BJP के सभी विधायक महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन देंगे और भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। केजरीवाल सरकार ने हजारों-करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया है।” इससे पहले बिधूड़ी ने यह भी कहा था कि AAP सरकार ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना का भी अपमान किया है। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के अलावा उन्हें भेजी गई फाइल पर सीएम ने हस्ताक्षर भी नहीं हैं।

दागी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे सीएम केजरीवाल

बिधूड़ी ने कहा, कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल को कैबिनेट नोट भेजे गए। इस तरह की गतिविधियों को देखते हुए इस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रहे CBI और ED मामलों को देखते हुए भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दागी मंत्रियो के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की, न ही उन्हें अपने मंत्रिमंडल से हटाया। केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार को पूरी सुरक्षा दे रही है।”

7 सिंतबर को AAP विधायक भी करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात

बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जो नई शराब नीति लेकर आए और जो इस शराब नीति के अंदर हजारों करोड़ रुपये का जो भ्रष्टाचार हुआ है, ये किसी से छुपा नहीं है। केजरीवाल जी ने नई शराब नीति लाकर जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है।” वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा और ऑपरेशन लोटस के तहत उनकी सरकार को गिराने की कोशिश करने की शिकायत करेगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल

Posted by - April 6, 2023 0
कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अनिल एंटनी…

महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

Posted by - November 6, 2021 0
महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है। इस आग में…

मुंबई में छठ पूजा को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए, समंदर किनारे नहीं मना सकेंगे त्योहार

Posted by - November 5, 2021 0
मुंबई में रहने वालों के लिए छठ पर्व के दौरान थोड़ी मुश्किल हो सकती है। बीएमसी का नया आदेश इसका…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *