मुंबई में छठ पूजा को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए, समंदर किनारे नहीं मना सकेंगे त्योहार

461 0

मुंबई में रहने वालों के लिए छठ पर्व के दौरान थोड़ी मुश्किल हो सकती है। बीएमसी का नया आदेश इसका कारण है। मायानगरी मुंबई में छठ पूजा को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस बार समंदर के किनारे लोग त्योहार नहीं मना सकेंगे। बीएमसी ने समुद्र तट और नदी किनारे बड़े पैमाने पर छठ पूजा करने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। छठ पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को रोकने के लिए बीएमसी ने ऐसी रोक लगाई है।

बीएमसी ने अपील की है कि श्रद्धालु भीड़भाड़ से बचें। हालांकि कारपोरेशन की तरफ से कहा गया है कि कृत्रिम तालाब बनाने की मंजूरी दी जा सकती है। लेकिन कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान पूरी तरह से रखना होगा। पूजा स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी। कारपोरेशन का कहना है कि कोरोना को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को भी प्रशासन का साथ देना चाहिए।

दिल्ली में इस बार सार्वजनिक जगहों पर छठ का आयोजन नहीं होगा। लोग अपने घरों में या किसी निजी स्थल पर छठ पर्व मना सकेंगे। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। सरकार ने 20 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक छुट्‍टी का ऐलान किया है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि अन्य त्‍योहारों की तरह ही छठ पर्व भी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मनाया जा सकता है।

छठ पूजा 18 नवंबर से देश भर में शुरू हो गई है। बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा कई और जगहों पर भी लोग इस त्योहार को धमूधाम से मनाते हैं। चार दिनों तक चलने वाला पर्व 18 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू होता है। इस पर्व की तैयारियां कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। कोरोना को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत तमाम सूबों में कदम उठाए गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आयोजित किए गए कुंभ मेले को लेकर मोदी व उत्तराखंड की सरकार पर छींटाकशी हुई थी। लाखों लोगों को जुटने देने के लिए सरकार की विदेशी मीडिया में भी आलोचना हुई। लिहाजा छठ पूजा को लेकर सावधानी बरती जा रही है। छठ में बड़ी संख्या में लोग सामूहिक पूजा करते हैं। इस बार कोरोना को लेकर कुछ आयोजकों ने सार्वजनिक आयोजन निरस्त कर दिए हैं। वहीं कुछ स्थानों पर आयोजन किए जा रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की खबर को पुलिस ने बताया गलत, कहा सुसाइड करने आया था युवक

Posted by - February 3, 2022 0
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर नामांकन के लिए जाते समय हमले की खबर सामने…

मणिपुर में हालात कंट्रोल से बाहर, शशि थरूर बोले- राष्ट्रपति शासन लगाओ

Posted by - May 7, 2023 0
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को मणिपुर में आदिवासियों और प्रभावशाली मैतेई समुदाय के सदस्यों के बीच…

चीन की धमकियों को अमरीका का ठेंगा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इंडोनेशिया समेत 5 देशों के साथ शुरू किया सैन्य अभ्यास

Posted by - August 3, 2022 0
स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा से भड़के चीन की चेतावनियों के ठीक बीच में अमरीका ने प्रशांत महासागर क्षेत्र में…

बेंगलुरु में रेल हादसा: बोल्डर गिरने के बाद पटरी से उतरे कन्नूर-बेंगलुरु एक्स्प्रेस के 5 डिब्बे, दो हजार से ज्यादा यात्री थे सवार

Posted by - November 12, 2021 0
नई दिल्ली। बेंगलुरु में बड़ा रेल हादसा ( Train Accident ) हुआ है। तेज रफ्तार कन्नूर-बेंग्लुरु एक्सप्रेस ट्रेन ( Kannur…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *