निर्यात से पहले अब जांचे-परखे जाएंगे भारतीय कफ सीरप, 1 जून से नया नियम लागू

14 0
विदेश भेजे जाने वाले कफ सीरप पर सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है। निर्यात होने वाले कफ सीरप को एक जून से सरकारी प्रयोगशालाओं में जांच से गुजरना होगा। जांच के बाद ही इन्हें निर्यात करने की इजाजत होगी। खास बात यह है कि सरकार द्वारा तय प्रयोगशालाओं में ही कफ सीरप को जांच के लिए भेजना होगा। बता दें कि कई देशों में भारतीय कफ सीरप की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बााद सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले दिनों दो देशों में हुई बच्चों की मौत को भारत में निर्मित कफ सीरप से जोड़ा गया। इसके बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाया है।

प्रमाणपत्र देंगी सरकारी प्रयोगशालाएं

विदेश व्यापार के महानिदेशक (DGFT) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘नमूनों की जांच के बाद और उत्पाद पर विश्लेषण वाली सरकारी प्रयोगशालाओं के प्रमाणपत्र के बाद ही विदेश भेजे जाने वाले कफ सीरप को निर्यात करने की इजाजत दी जाएगी।’ कफ सीरप के सैंपल की जांच जिन सरकारी प्रयोगशालाओं में होगी सरकार ने उनके नाम बताए हैं।

इन लैब्स में हो सकेगी जांच

इनमें इंडियन फार्मासोपोइया कमीशन, रीजनल ड्रग टेस्टिंग लैब (RDTL, चंडीगढ़), सेंट्रल ड्रग्स लैब (CDL-कोलकाता), सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैब (CDTL-चेन्नई हैदराबाद, मुंबई), आरडीटीएल (गुवाहाटी) और नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिबरेशन लेबोरेट्रीज (NABL) शामिल हैं।

जांच के बाद ही निर्यात की होगी इजाजत

नए नियम के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि भारत से निर्यात होने वाले फॉर्मास्युटिकल उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सककार ने कफ सीरप की गुणवत्ता जांचने के लिए एक प्रक्रिया की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इसमें कफ सीरप के निर्माण में इस्तेमाल तत्वों की जांच की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि तैयार कफ सीरप की जांच इन प्रयोगशालाओं में की जाएगी और इसके बाद ही इन्हें निर्यात करने की अनुमति मिलेगी।

गांबिया में बच्चों की मौत को भारतीय सीरप से जोड़ा गया

बता दें कि कुछ महीने पहले गांबिया में 66 और उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत को कथित रूप भारत में निर्मित कफ सीरप से जोड़ा गया। वहीं, गत फरवरी में तमिलनाडु स्थित ग्लोबल फॉर्मा हेल्थकेयर ने अपने आइ ड्राप की पूरी खेप को वापस मंगा लिया। भारत से बड़े पैमाने पर कफ सीरप का निर्यात होता है। साल 2022-23 में 17.6 अरब डॉलर और साल 2021-22 में 17 अरब डॉलर मूल्य के कफ सीरप बाहर भेजे गए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली में छठ: यमुना के निर्धारित घाटों पर पूजा की मंजूरी, LG ने कहा- केजरीवाल लोगों को भ्रमित न करें

Posted by - October 26, 2022 0
राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर जारी संशय को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दूर कर दिया है।…

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, मुंबई-नागपुर हाईवे पर बस और कंटेनर की भीषण टक्कर, 8 की मौत

Posted by - May 23, 2023 0
महाराष्ट्र के बुलढाणा में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की एसटी बस और कंटेनर ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो…

कचहरी निर्माण को लेकर युवाओं का विरोध, कहा घटिया ईट और बिना छड़ के हो रही ढलाई, अधिकारी मौन

Posted by - July 2, 2022 0
चानन प्रखंड के इटोन पंचायत में सरस्वती मंदिर पी डब्ल्यू पानी टंकी के नजदीक बनने वाले कचहरी निर्माण को लेकर…

बीरभूम की घटना पर संसद में छलके रूपा गांगुली के आंसू, कहा- लोग घर छोड़कर भाग रहे, बंगाल अब जीने लायक नहीं रहा

Posted by - March 25, 2022 0
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में पिछले दिनों हुई कथित हिंसा को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामा देखने…

Omicron की भारत में दस्तक लेकिन इन देशों के आंकड़े देंगे राहत, डरें नहीं रहें सतर्क

Posted by - December 3, 2021 0
नई दिल्ली: ओमीक्रॉन वैरिएंट के भारत में अभी तक 2 केस सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक में मिले हैं।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *