ऑनलाइन सुनवाई में बिस्तर पर लेटे-लेटे शामिल हुए पूर्व डीजीपी, कोर्ट ने लगाई फटकार

261 0

एक मामले की वर्चुअल सुनवाई में पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी बिस्तर पर लेटे-लेटे ही शामिल हो गए। सुनवाई कर रहे जज उनकी इस हरकत पर काफी नाराज हो गए और सुनवाई के दौरान ही उन्हें जमकर फटकार लगा दी।

पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सिंह सैनी, 1994 के हुए एक तिहरे हत्याकांड के आरोपी हैं। इसी की सुनवाई के दौरान वो बिस्तर पर लेटे रहे। इसपर विशेष सीबीआई न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने सुमेध सैनी को फटकारते हुए कहा कि आगे से वो ऐसा ना करें और अदालत की मर्यादा बनाए रखें।

न्यायाधीश ने यह भी कहा कि भले ही पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अस्वस्थ हैं और बुखार से पीड़ित हैं। लेकिन उन्होंने इस संबंध में अदालत को कोई मेडिकल कागजात नहीं दिखाए हैं। सुमेध सैनी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर 1994 में लुधियाना में तीन लोग विनोद कुमार, अशोक कुमार और उनके ड्राइवर मुख्तियार सिंह के अपहरण करने के बाद हत्या करने का आरोप है। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा- “आरोपी नंबर 1 सुमेध कुमार सैनी वीसी के माध्यम से कार्यवाही में शामिल हुए हैं। हालांकि, यह देखा गया है कि वह बिस्तर पर लेटे हुए वीसी की कार्यवाही में शामिल हुए। पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि वह अस्वस्थ हैं और बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है या रिकॉर्ड पर दायर नहीं किया गया है। तदनुसार, अभियुक्त संख्या 1 को वीसी के माध्यम से कार्यवाही में उपस्थित होने के दौरान भविष्य में अपने व्यवहार से सावधान रहने और अदालत की मर्यादा बनाए रखने की चेतावनी दी जाती है”।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि सुमेध सैनी ने अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों सुख मोहिंदर सिंह संधू, परमजीत सिंह और बलबीर चंद तिवारी के साथ मिलकर पंजाब में एक ऑटोमोबाइल डीलरशिप के खिलाफ साजिश रची थी। तब सैनी लुधियाना के एसएसपी थे।

बता दें कि पीड़ित परिवारों को इस मामले में केस दर्ज करवाने के लिए काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। आखिरकार जब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के दखल के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

माता-पिता की सड़ी-गली लाशों के बीच जिंदा मिला 4 दिन का मासूम, तीन दिन घर में रहा अकेला

Posted by - June 14, 2023 0
उत्तराखंड के देहारदून में चार-पांच दिन का बच्चा अपनी माता-पिता की लाशों के बीच जिंदा मिला है। असल में एक…

पीएम मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री में Gujarat Riots को लेकर घमासान, केंद्र ने कहा- प्रोपेगेंडा

Posted by - January 19, 2023 0
केंद्र सरकार ने गुजरात दंगों पर बीबीसी (BBC)की डॉक्‍यूमेंट्री को ‘प्रोपेगेंडा का हिस्सा’ बताया है और कहा है कि वह…

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 23 परियोजनाओं की सौगात, 13 जिलों की महिलाओं को होगा लाभ

Posted by - December 30, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं 17,500…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *