ममता बनर्जी पर बरसें जेपी नड्डा, कहा- दीदी आपने बंगाल की ये क्या हालत बना दी

125 0

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। आज पहले दिन उन्होंने नदिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पश्चिम बंगाल में आवास योजना का पैसा खा लिया गया, शौचालय का पैसा भी खा लिया गया और मनरेगा में भी भ्रष्टाचार हुआ है। दीदी आपने बंगाल की ये क्या हालत बना रखी है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “जब जांच शुरू होती है तो आप हमारे खिलाफ बोलने लगती हैं। मेरे दोस्तों आप मुझे बताएं कि क्या आपको तृणमूल की गुंडागर्दी से छुटकारा नहीं चाहिए।” इसके साथ ही दावा करते हुए कहा कि ममता बनर्जी मेरी आवाज सुनकर गुस्सा हो जाती हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि “पिछली सरकारों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ था, जबकि हमारी सरकार सिर्फ विकास के लिए प्रतिबद्ध है। देश के रक्षा निर्यात में 300% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। भारत की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है। हमने जापान को भी पीछे छोड़ दिया और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन गए हैं।”
पश्चिम बंगाल में मानव-तस्करी सहित हो रही हैं कई अवैध गतिविधियां
जेपी नड्डा ने कहा कि “पश्चिम बंगाल में मानव-तस्करी के सबसे अधिक मामले,बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और अन्य अवैध गतिविधियां देखी जा रही हैं। हमें इसे पूरी तरह से रोकने की जरूरत है,और यह तभी संभव है जब यहां ‘कमल’ खिले!भाजपा निश्चित रूप से सत्ता में आएगी और पश्चिम बंगाल में विकास और शांति लाएगी। सत्ता किसी की भी नहीं होती है, पश्चिम बंगाल के लोगों ने सीपीएम का भी जमाना देखा और आपका भी जमाना देख रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश की जनता कमल का जमाना देखने के लिए आतुर हो रही है।”

भारत की तस्वीर और तकदीर बदली
बीजेपी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि”दुनिया में आज भारत की तस्वीर और तकदीर बदली हुई दिखाई देती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीतियों से दुनिया में भारत को ये स्थान दिलाने का काम किया है। आवास, सड़क, एलपीजी कनेक्शन या बुनियादी ढांचे के निर्माण की सुविधा प्रदान करने के बारे में बात हो, मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में अद्वितीय विकास किया है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही है, तब भारत को पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए गए कुशल और सबसे सफल टीकाकरण अभियान के माध्यम से मिले सुरक्षा कवच के साथ शांति दिखाई दे रही है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दोबारा मिली धमकी, मांगी गई 10 करोड़ की फिरौती

Posted by - March 21, 2023 0
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। जानकारी के…

सचिन पायलट ने खत्म किया उपवास, कहा- अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे

Posted by - April 11, 2023 0
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *