Kanpur- हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

429 0

Kanpur- हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जफर हयात हाशमी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को कानपुर में बाजार बंद करने और जेल भरो आंदोलन की अपील की थी। जफर हयात हाशमी को कानपुर में पोस्टर लगावाने का आरोप लगा है। इसके साथ ही साफ हुआ है कि कानपुर हिंसा मामले में पीएफआई का हाथ है। हालांकि जफर के परिवार का कहना है कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है और उसन बंद के आह्वान को वापस ले लिया था।

हयात ने लोगों को उकसाया

पुलिस ने कहा कि मौलाना मुहम्मद जौहर अली फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया था। आरोप है कि हाशमी ने लोगों को उकसाया, जिससे पथराव हुआ और दो समूहों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें कई पुलिस कर्मियों सहित 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

सरकार कर रही है सख्त कार्रवाई

हाशमी कथित रूप से कानपुर में प्रस्तावित नागरिकता संशोधन अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों में भी शामिल रहा था। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा था कि हिंसा में शामिल लोगों पर कठोर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उनकी संपत्ति को जब्त या ध्वस्त कर दिया जाएगा।

लगातार जांच कर रही है पुलिस

प्राथमिकी में नामित अन्य आरोपियों में एहितशाम, जीशान, आकिब, निजाम, अजीजुर, आमिर जावेद, इमरान काले, यूसुफ मंसूरी शामिल हैं। 1,000 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दंगा और हिंसा को लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने कहा कि रात भर की छापेमारी के बाद अब तक 35 गिरफ्तारियां की गई हैं, और वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से भी लिंक की जांच की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली दंगाः कोर्ट ने आरोपी दिनेश यादव को सुनाई 5 साल कैद की सज़ा, इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Posted by - January 20, 2022 0
साल 2020 के फ़रवरी महीने में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए भीषण दंगों के मामले में कोर्ट ने आरोपी दिनेश यादव…

वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में बताया दूसरा तरीका

Posted by - November 17, 2021 0
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में…

तो हो गया फिक्स…24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का होगा कांग्रेस अध्यक्ष? जानिए कौन-कौन कांग्रेसी हैं लाइन में

Posted by - September 22, 2022 0
मंच सज चुका है…मोहरे बिछाए जा चुके हैं या बिछने वाले है…इस बार का कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अपने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *