महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, की पूजा अर्चना

600 0

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान उज्जैन में महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे। शनिवार सुबह उन्होंने माहाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान महाकाल को भोग लगाया और आरती ली। मंदिर से निकलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने ईश्वर से देश की प्रगति मांगी है।

बता दें कि महाकाल के मंदिर में तड़के आरती होती है और इसी दौरान केरल के राज्यपाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। वह देर रात ही उज्जैन पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक मंदिर में उन्होंने पंचाक्षरी का जाप भी किया। जब वह मंदिर से बाहर आए तो पूछा गया कि उन्होंने क्या मांगा है? इसपर खान ने कहा कि महाकाल से देश दुनिया को कोरोना के संकट से मुक्त करने की प्रार्थना की है। इसके आलावा विनती की है कि देश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़े।

राज्यपाल उज्जैन के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। पुजारियों ने पूरे विधान से पूजा पाठ खरवाया। राज्यपाल ने नंदी हॉल के पीछे से महाकाल के दर्शन किए। बता दें कि कोरोना बढ़ने के वजह से 10 जनवरी तक मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा ऐलान करते हुए विश्वविद्यालयों के चांसलर का पद छोड़ दिया है। उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। बता दें कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा होती है। इसको लेकर बिहार समेत कई राज्यों में विवाद हुआ। इसके बाद आरिफ मोहम्मद खान ने यह ऐलान किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हिजाब मामले में दूसरे देशों की टिप्पणी पर सरकार का जवाब, अंदरुनी मामलों में दखल स्वीकार नहीं

Posted by - February 12, 2022 0
कर्नाटक हिजाब मामले में भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी दूसरे देशों की टिप्पणी करने का…

यूपी- पीएम मोदी की सभा के लिए बसों का भाड़ा देगी सरकार, सुल्तानपुर डीएम ने जारी की चिट्ठी

Posted by - November 9, 2021 0
पीएम नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में आने वाले हैं। वो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *