गोवा पहुंची ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा चुनाव आते ही लगाते है गंगा में डुबकी

313 0

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गोवा यात्रा के दौरान अपनी पार्टी के नाम को एक नई संज्ञा दे दी है. गोवा में एक समारोह में ममता बनर्जी ने बताया कि टीएमसी का मतलब टेंपल (Temple), मॉस्क (Mosque), चर्च (Church) यानी मंदिर, मस्जिद और चर्च हैं. ममता ने कहा कि टीएमसी अब बीजेपी का विकल्प है.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि चुनाव के समय वे हिंदू-मुसलमान करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं. चुनाव के बाद शवों को गंगा में फेंक दिया जाता है और वे गंगा को भूल जाते हैं. फिर उन्हें गंगा की याद नहीं आती.

दरअसल, ममता बनर्जी बंगाल विधानसभा चुनाव से ही धार्मिक एकता की राजनीति पर जोर दे रही हैं. बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान भी ममता ने बार-बार खुद को और पार्टी को धर्मनिरपेक्ष साबित करने की कोशिश की. इसके लिए ममता को संतुलन बनाने की जरूरत थी तो ममता ने नंदीग्राम में मंदिर मंदिर देवी देवताओं की पूजा स्तुति की.

क्योंकि इससे पहले तक ममता और टीएमसी पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगता रहा है. यही वजह थी कि ममता नंदीग्राम चुनाव के दौरान किसी मस्जिद में नहीं गईं, जबकि नंदीग्राम का कोई मंदिर ऐसा ना छोड़ा जहां उन्होंने पूजा और दर्शन ना किए.

बंगाल चुनाव में ममता ने बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति काधर्मनिरपेक्ष राजनीति से सफलतापूर्वक मुकाबला किया. ममता बनर्जी अब चाहे त्रिपुरा हो या गोवा, हर जगह धर्मनिरपेक्षता की राजनीति कर रही हैं. यही वजह है कि ममता ने अब टीएमसी का मतलब मंदिर, मस्जिद और चर्च बताया है.

बता दें कि बीजेपी टीएमसी का मतलब टोटल कट मनी बताती रही है. अब भी बीजेपी ने व्यंग कसते हुए कहा कि टीएमसी सिर्फ कट मनी कल्चर में यकीन करती है. वहीं, ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां बीजेपी का विकल्प हैं. हम पीछे नहीं हटने वाले जो हमारे साथ आना चाहते हैं, आएं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब ‘लापता’ हुए TMC विधायक कंचन मल्लिक, लगे पोस्टर, कहा- मैं नहीं हूं ‘मिस्टर इंडिया’

Posted by - October 29, 2022 0
पश्चिम बंगाल में हस्तियों और राजनीतिक नेताओं के ‘लापता’ होने की झड़ी लग गयी है. पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल…

भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में रेड अलर्ट, बिहार में वज्रपात से सात की मौत, पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

Posted by - June 30, 2022 0
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ…

ज्ञानवापी में कोर्ट का फैसला – कमिश्नर बने रहेंगे अजय मिश्रा, 17 मई को फिर शुरू होगा सर्वे, तहखाने का भी खुलेगा ताला

Posted by - May 12, 2022 0
ज्ञानवापी के अंदर हिंदू मंदिर के सच को सामने लाने की लड़ाई में अहम फैसला आ गया है। ज्ञानवापी के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *