फारूक अब्दुल्ला ने फिर की पाकिस्तान संग बातचीत की वकालत, केंद्रीय मंत्री बोले- उनको वहीं बस जाना चाहिए

488 0

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला बार-बार यह कह रहे हैं कि भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना जरूरी है। उनके इस बयान पर सरकार की ओर से कड़ा रुख जताया गया है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जी को अगर पाकिस्तान में अच्छा लगता है, उन्हें वहीं जाकर बस जाना चाहिए। कहा, जब देश की बात करनी होती है तो यह पाकिस्तानी राग अलापने लगते हैं। पाकिस्तान से क्यों बात करें। वह हमारे देश में आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहा है। आतंकी हरकतें कर रहा है और ये कह रहे हैं कि उससे जाकर बात करें।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा कि “ये लोग सरकारें चलाते रहें। अपने दौर में ये लोग हुर्रियत और पाकिस्तान परस्त लोगों को खुली छूट दे रखी थी। आज जब इनकी नकेल कसी गई हैं, तो इनकी राजनीतिक दुकानें, जहां से पैसा आता था, वे बंद हो गई हैं। इसीलिए ये पाकिस्तान से बात करने की वकालत करते हैं। इस तरह की राग अलापने से ही कश्मीर की तबाही हुई है। अब इन्हें सहन नहीं किया जा सकता है। चाहे ये नेशनल कांफ्रेंस के नेता हों चाहे पीडीपी की नेता हों, इस प्रकार से देश विरोधी बयान देते है, ये कश्मीर उन नौजवानों को गुमराह किया है, पत्थरबाज इन्होंने बनाया है। अब ये सहन नहीं किया जा सकता है।

वे बोले, “आपने देश के संविधान के नाम, जम्मू-कश्मीर के संविधान के नाम पर शपथ ली थी, लेकिन शायद ये पाकिस्तान का एजेंडा यहां लागू करना चाहते हैं, तो भूल जाइए कि कभी धारा 370 वापस आएगी। पाकिस्तान के साथ हमारा जो संबंध है, वह सिर्फ यह है कि उसके पास जो जम्मू और कश्मीर का हिस्सा है, उसे वापस लेना है। इसे संसद में भी सरकार कह चुकी है।”

इससे पहले शुक्रवार को बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों द्वारा दो पुलिसकर्मियों की हत्या के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, “यह एक दुखद कहानी है; सब कुछ कहने वाली सरकार को हंकी-डोरी यानी सब कुछ ठीक है, लगता है। क्या यह हंकी-डोरी है? क्या लोग सुरक्षित हैं? जब आपके पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं हैं तो एक आम आदमी कैसे सुरक्षित है? इसी दौरान उन्होंने फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से बात करने की वकालत की।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

‘नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें लेकिन बीजेपी में वापसी नहीं ’, सुशील मोदी बोले- अमित शाह ने किया है साफ़

Posted by - July 3, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी में वापसी के सवाल पर बीजेपी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी…

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मोबाइल से कई आपत्तिजनक कंटेंट बरामद, कोर्ड वार्ड में होती थी ड्रग के लिए बात 

Posted by - October 4, 2021 0
ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कोर्ट में पेशी हो रही है। कोर्ट में एनसीबी ने…

कंगना रनौत पर भड़के नवाब मलिक, बोले- ऐसे बयान से पहले गांजा पीती हैं, वापस ले लेना चाहिए पद्मश्री

Posted by - November 12, 2021 0
आजादी को लेकर दिए गए विवादित बयान की वजह से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत चौतरफा आलोचनाओं से घिरी हुई है।…

भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 की तीव्रता, नेपाल में एपिसेंटर

Posted by - January 24, 2023 0
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार दोपहर 2:28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लगभग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *