मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, दिल्ली शराब नीति केस में फिर बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

108 0

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने फिर से झटका दिया है। सोमवार को कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दी गई है। दिल्ली की नई शराब नीति केस में गिरफ्तार सिसोदिया को सोमवार को राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक के लिए जबकि ईडी वाले मामले में न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने का मतलब है कि सिसोदिया को 29 अप्रैल तक जेल में भी रहना होगा। मालूम हो कि सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पहले भी बढ़ाई जा चुकी है। सिसोदिया की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को लगातार बढ़ाए जाने पर आप पहले भी केंद्र सरकार पर हमला बोल चुका है। आप का कहना है कि सरकार आम आदमी पार्टी को परेशान करने के लिए यह सब करवा रही है।

एक दिन पहले केजरीवाल से हुई थी 9 घंटे से अधिक की पूछताछ

दिल्ली की नई शराब नीति केस (आबकारी घोटाले) की जांच सीबीआई कर रही है। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही हैं। दोनों एजेंसी सिसोदिया सहित घोटाले के अन्य सूत्रधारों से लगातार पूछताछ कर रही है। कल ही रविवार को सीबीआई ने इसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद सीबीआई दिल्ली की शराब नीति केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है।

26 फरवरी से जेल में हैं मनीष सिसोदिया

गौरतलब हो कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से सिसोदिया लगातार जेल में हैं। सीबीआई के साथ-साथ ईडी उनसे पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आप नेता आतिशी को दिल्ली का नया शिक्षा मंत्री बनाया गया था।

सिसोदिया पर पैसे लेकर नियम में बदलाव करने का आरोप

इससे पहले भी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत कई बार बढ़ाई जा चुकी है। सिसोदिया ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन वहां से भी उन्हें अभी तक राहत नहीं मिली है। बताते चले कि सिसोदिया पर पैसे लेकर दिल्ली की शराब नीति में बदलाव करने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई और ईडी तेलंगाना के शराब कारोबारी के साथ-साथ तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी कविता से भी पूछताछ कर चुकी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उर्दू के मशहूर साहित्यकार गोपीचंद नारंग का निधन, अमरीका में ली अंतिम सांस

Posted by - June 16, 2022 0
मशहूर साहित्यकार गोपीचंद नारंग ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। गोपीचंद नारंग ने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम…

बड़ी राजनीतिक घटना- अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में शामिल

Posted by - December 1, 2021 0
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राजनीतिक घटना हुई है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भारतीय जनता…

अफसरों को हड़काने वाले बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिए पूरी कहानी

Posted by - March 11, 2023 0
‘सन ऑफ बिहार’ मनीष कश्यप…. बिहार का वो यूट्यूबर जिसके एक-एक वीडियो को लाखों-करोड़ों लोग देखते हैं। लेकिन बीते कुछ…

PM मोदी ने की ISpA की शुरुआत, बोले-हमारा स्पेस सेक्टर, देशवासियों की प्रगति का एक बड़ा माध्यम

Posted by - October 11, 2021 0
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार चार बातों पर आधारित है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *