Gyanvapi में मंदिर के सबूत मिलने पर बोले मौलाना Sajid Rashidi- कयामत तक मस्जिद मानते रहेंगे

309 0

ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में मंदिर के साक्ष्य मिलने के बाद हर ओर सरगर्मी बढ़ गयी है। ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। मौर्य ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन बाबा महादेव प्रकट हुए। ये सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश है। वहीं ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने को हिंदू पक्ष इसे अपनी जीत मान रहा है तो मुस्लिम पक्ष अपनी बात रखने में पीछे नहीं है | इसी बीच मौलाना Sajid Rashidi का मंदिर के साक्ष्य मिलने के बाद विवादित बयान सामने आया है।

क्या कहा रशीदी ने

शिवलिंग मिलने की बात सामने आने पर मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि ये सर्वे ही गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि  जोड़ तोड़ कर आप शिवलिंग बना लें या ओम बना लें कुछ भी हो सकता है।उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को झुठला नही सकते – दुनिया मे जहाँ खोदो वहाँ आपको कुछ मिल जाएगा। रशीदी ने कहा, ‘ऐसे तो आप किसी भी मंदिर के नीचे खुदाई कर लो आपको भी साक्ष्य मिल जाएगा। बाबरी में सब तथ्य होने के बाद जगह मिल गयी तो यहाँ भी देदो ! मुसलमान न जान लेगा न जान देगा । कोर्ट जो फैसला देगा देखते है – पर जो भी हुआ संविधान के हिसाब से सही नही है।हमारे लिए एक बार जहां मस्जिद बन जाती है तो हम उसे कयामत तक मस्जिद ही मानते रहेंगे।’

ओवैसी का ट्वीट

वहीं AIMIM के मुखिया ओवैसी ने भी साजिश रशीदी की तरह बयान दिया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ‘ज्ञानवापी मस्जिद थी, कयामत तक मस्जिद रहेगी’

मैं जब 19-20 साल का था तब मेरी आंखों के सामने बाबरी छीन ली गई। आज मैं अपनी कौम के जवानों के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा।’ मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के दावे को नकार दिया है। मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि हिंदू पक्ष का दावा गलत है।

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की खबर जैसी ही कुशी नगर पहुंची। लोग उत्साह से हर हर महादेव के नारे लगाने लगे..लोगों की मांग है कि अब योगी सरकार जल्द ही ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग को फिर स्थापित कर मंदिर का निर्माण करवाए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राहुल गांधी बोले- मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी माफी नहीं मांगते…मैं भी नहीं मांगूंगा

Posted by - March 25, 2023 0
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने बाद कल पूरे देश में बवाल हुआ. इस मामले को लेकर कांग्रेस केंद्र…

झारखंड से बिहार टमाटर के नीचे छिपा कर लाई जा रही थी शराब, पटना पुलिस ने पकड़ा 22 लाख की शराब, 5.72 लाख नगद बरामद

Posted by - January 11, 2022 0
बिहार में मद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *