देश में एक दिन में आए ढाई लाख से अधिक कोरोना के मामले, दिल्ली-मुंबई में देखी गई गिरावट

410 0

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 58 हजार 089 नए मामले सामने आये। इस दौरान 1,51,740 मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 385 लोगों की जान गई है। बता दें कि कोरोना के नये वेरिएंटर ओमिक्रोन के मामले अब देशभर में 8,209 हो चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में 6.02% अधिक है।

158 करोड़ से अधिक वैक्सीन: बता दें कि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अब 19.65% है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 158.12 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 13.79 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

दिल्ली-मुंबई में घट रहे कोरोना के मामले: गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामले अधिक देखे जा रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों मामलों में कमी देखी गई है। जहां दिल्ली में रविवार को 18,286 मामले पाये गये थे। तो वहीं शनिवार को यहां 20 हजार 718 नए मामले मिले थे। ऐसे में पता चलता है कि मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में रविवार को पॉजिटिविटी रेट 27.87% थी।

वहीं मुंबई की बात करें तो बीते रविवार को कोरोना 7 हजार 895 नए मामले सामने आए थे। जिसमें 11 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को यहां 10 हजार 661 नए मामले मिले थे।

बता दें कि मुबंई में बीएमसी का कहना है, “विवाह पंजीकरण सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। नियुक्ति, तिथि और समय की सुविधा के साथ जल्द ही सेवा फिर से शुरू की जाएगी। बृहन्मुंबई नगर निगम भी एक वीडियो केवाईसी विकल्प के प्रावधान की खोज कर रहा है।”

वहीं दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित किया जा चुका है। बता दें कि ताजा स्थिति को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकार, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों को सर्दियों की छुट्टी देते हुए बंद रखा गया था।

जेल में फूटा कोरोना बम: बता दें कि दिल्ली की जेलों में 90 से अधिक कैदियों और 80 जेल अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। दिल्ली कारागार विभाग ने मामलों में वृद्धि के बीच कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए जेलों के अंदर 50-100 बेड के चिकित्सा केंद्र स्थापित किए हैं। ज्यादातर मरीजों का इलाज जेल के डॉक्टर कर रहे हैं।

सामने आए डेटा से पता चला है कि दिसंबर और 15 जनवरी के बीच कैदियों में 99 कोविड -19 मामले और कर्मचारियों के 88 मामले दर्ज किए गए थे। ये सभी मामले तिहाड़, रोहिणी और मंडोली जेलों में मिले हैं।

महानिदेशक (दिल्ली जेल) संदीप गोयल ने कहा, “हम मामलों की निगरानी कर रहे हैं और अब तक कोई गंभीर कोविड मामले नहीं हैं। जेलों में तैनात डॉक्टर संक्रमितों की देखभाल कर रहे हैं।’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “कल दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी। दिल्ली में लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है। 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी डोज दी गई।”

हरियाणा में दिल्ली का प्रभाव: अंबाला में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में रोज़ाना कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा लगभग 9,000 हज़ार है, इनमें से आधे से ज़्यादा मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के हैं। दिल्ली के संक्रमित मामलों का हरियाणा पर बहुत प्रभाव पड़ता है और पड़ रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से मिले अमरिंदर सिंह, पत्रकारों से कहा- पंजाब में बनाएंगे सरकार

Posted by - November 29, 2021 0
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी नई पार्टी के लिए सदस्यता अभियान बहुत अच्छा…

राहुल गांधी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, मोदी सरनेम मामले में सजा पर चाहते हैं रोक, HC से लगा था झटका

Posted by - July 15, 2023 0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उनकी तरफ से अपील की गई है…

जमुई- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सैकड़ो लोगों ने लिया भाग, रोजाना योग करने का लिया संकल्प

Posted by - June 21, 2022 0
जमुई –  श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी ,खेरमा के प्रांगण में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वतंत्र भारत के 75 वे अमृत…

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन, राहुल गांधी बोले- मोदी-शाह ने हिंसा नहीं देखी, मैंने देखी है

Posted by - January 30, 2023 0
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह सोमवार 30 जनवरी…

बड़ा रेल हादसा टला, कैमूर में गलत ट्रैक पर 2 किमी दौड़ी जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस

Posted by - July 31, 2023 0
बिहार के कैमूर में एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। 13152 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस को भभुआ रोड रेलवे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *