कोलकाता की इस दुर्गा पूजा में न बज रहा गाना और न शहनाई, आ रही रोने की आवाज

250 0

पश्चिम बंगाल में हर तरफ दुर्गा पूजा महोत्सव का उत्साह और उमंग है, लेकिन उस खुशी के पल में कोलकाता में एक ऐसा दुर्गा पूजा पंडाल बना है, जहां न तो शहनाई की धुन सुनाई दे रही है और न ही गाना बज रहा है. रुदन और विलाप के स्वर गूंज रहे हैं. मंडप में हर तरफ से रोने की आवाज आ रही है. पूजा पंडाल काले कपड़े से बना है. पंडाल में अंधरे में मां दुर्गा विराज रही हैं. यह पंडाल और कहीं, बल्कि कोलकाता के कांकुरगाछी में बनाया गया है. पूजा का आयोजन श्री श्री सरस्वती और कालीमाता मंदिर परिषद ने किया है.

यह क्लब सरस्वती और काली पूजा के साथ दुर्गा पूजा भी मनाता है. कोलकाता के कांकुरगाछी रेल केबिन के विपरीत दिशा में इस दुर्गा पूजा पंडाल की थीम है “चुनाव के बाद की हिंसा.”. थीम का नाम ‘मायेदर कन्ना, रक्तात बंगाल’ ( मां का रुदन और रक्तरंजित बंगाल) रखा गया है.

मृत भाजपा कार्यकर्ता की याद में हो रही है पूजा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के दिन 2 मई 2021 को भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की कथित रूप से हत्या कर दी गई थी. वह इस पूजा के आयोजकों में से एक थे. अभिजीत सरकार के दादा बिस्वजीत सरकार अब पूजा के प्रभारी हैं. उन्होंने बताया कि इस पूजा के विचार में ऐसा अंधेरा क्यों रखा गया है? बिस्वजीत के शब्दों में, “हमारी मूर्ति रुद्र रूप की नहीं है. वह बंगाल के लोगों को शांति देने के लिए दयालु रूप की प्रतीक है, लेकिन हमने पूरे मंडप में मातम का माहौल बनाया है. यह थीम बंगाल की वर्तमान स्थिति को उजागर करने के लिए है. रेप पीड़िता का रोना, बच्चे को खोने वाली मां की चीख-पुकार सुनाई देगी.”

मां दुर्गा की गोद में है अनाथ बच्चा और चरणों में पीड़िता मां

उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की गोद में अनाथ बच्चा है. बलात्कार की शिकार महिलाएं उनके चरणों में होंगी.” उन्होंने कहा, “मेरे भाई की हत्या कर दी गई है. इसे हममें से कोई नहीं भूल सकता.मंडप के अंदर एक शहीद की वेदी भी होगी.” विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मंगलवार की शाम को इस पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. राज्य के अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रह सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “भाजपा जो कुछ दिखाएगी वह वास्तव में ‘कूड़ेदान’ है. पार्टी ऐसा इसलिए करना चाहती है क्योंकि उसका कोई जनाधार नहीं है.

न केवल इस पूजा में, बल्कि बिधाननगर में पूर्वी सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में राज्य भाजपा द्वारा आयोजित पूजा में भी ‘बंगाल में महिलाओं के उत्पीड़न’ को थीम बनाया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पहले कहा था, ”बंगाल में माताओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हमारी पार्टी इस बार पूजा में एक महिला पुजारी होगी.” पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के पूजा परिसर में मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं का जिक्र होगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुभाष सिंह का दिल्ली में निधन

Posted by - August 16, 2022 0
बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन की नीतीश कुमार सरकार में सहकारिता मंत्री और गोपालगंज सदर से लगातार चार बार विधायक रहे…

पश्चिम बंगालः HC पहुंची ममता-गवर्नर की तकरार, धनखड़ को हटाने के लिए याचिका, शुक्रवार को सुनवाई

Posted by - February 8, 2022 0
पश्चिम बंगाल की राजनीति में सीएम और गवर्नर के बीच चल रही तकरार नए मोड़ पर जा पहुंची है। मंगलवार…

राजस्थान के बाड़मेर में Air Force का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

Posted by - July 29, 2022 0
राजस्थान के बाड़मेर जिले में इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसा इतना भयानक है कि…

जबलपुर में ISIS की एंट्री; 2050 तक इस्लामिक देश बनाने का लक्ष्य- NIA रेड में बड़ा खुलासा

Posted by - May 27, 2023 0
मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और एटीसी की संयुक्त रेड में एक बड़ा खुलासा हुआ है.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *