Mumbai में नए साल की पार्टियों पर 7 जनवरी तक रोक, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

476 0

मुंबई में नए साल का जश्न फीका रह सकता है। कोरोना और इसके नए वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में आज से 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी। मुंबई पुलिस ने रेस्टोरेंट्स, होटल, बार, रिसोर्ट, पब, क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में 7 जनवरी तक जश्न या पार्टी पर रोक लगा दी है। कल मुंबई में 1377 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में आज इस संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी आ सकती है बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3911 नए मामले सामने आए थे और 20 लोग इस वायरस के कारण मौत के शिकार हो गए। कोरोना के इन मामलों में वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 85 नए मामले भी शामिल थे।

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
मुंबई में 30 दिसंबर 2021 से 7 जनवरी 2022 तक रेस्टोरेंट, पब, बार, होटल, रिसोर्ट, क्लब आदि में नए साल के अवसर पर पार्टी एवं जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। संक्रमण का विस्फोट होने का भारी खतरा है इसी कारण ठाकरे सरकार द्वारा पूरे राज्य में नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के कार्यक्रमों के लिए अगर कहीं हॉल बुक किया जाता है तो पूरी क्षमता के 50% लोग ही की ही मौजूदगी की इजाजत है। साथ ही आयोजकों द्वारा इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि भीड़ में बढ़ोतरी ना हो और एक दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी या सोशल डिस्टेंसिंग रखा जाए। मास्क और सैनिटाइजर का पूरा व्यवस्था हो।

ठाकरे सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की गई इस नई गाइडलाइन के मुताबिक बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं। 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। नए साल के मौके पर किसी भी तरह के धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण रूप से मना है। आतिशबाजी पर भी रोक लगाई गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। सख्ती से पालन न करने पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पटना में ज्वेलरी दुकान के मालिक से हथियारबंद अपराधियों ने लूटे दो किलो सोना और दो लाख नकद

Posted by - November 24, 2022 0
पटना. पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस खुली चुनौती देते हुए पटना से सटे बिहटा के…

पंजाबः भगवंत मान पर शराब पीकर तख्त दमदमा साहिब गुरुद्वारे में जाने का आरोप, बीजेपी के बग्गा ने की DGP को शिकायत

Posted by - April 16, 2022 0
पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पंजाब के डीजीपी से शिकायत की…

दो-चार महीने प्याज नहीं खाएंगे लोग तो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री का बयान

Posted by - August 22, 2023 0
मार्केट में प्याज के दाम में बढ़ोतरी होने लगी है। इसी वजह से केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर…

मेघालय-नागालैंड के लिए BJP का घोषणापत्र जारी, महिलाओं के लिए कई बड़े वादे, किसान सम्मान निधि की बढ़ेगी राशि

Posted by - February 15, 2023 0
मेघालय और नागालैंड में इसी महीने 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए BJP ने आज…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *