मेघालय-नागालैंड के लिए BJP का घोषणापत्र जारी, महिलाओं के लिए कई बड़े वादे, किसान सम्मान निधि की बढ़ेगी राशि

145 0

मेघालय और नागालैंड में इसी महीने 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए BJP ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि “मुझे यहां उपस्थित होकर और मेघालय के लिए घोषणापत्र पेश करते हुए खुशी हो रही है। मेघालय संस्कृति और परंपराओं से समृद्ध राज्य है। राज्य के समृद्ध होने की बहुत गुंजाइश है, और हम भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं।

विकास के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा है और मेघालय भी इससे निपटने की कोशिश कर रहा है।”
इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि “स्पीड, स्केल और स्किल तीन पहलू हैं जिन्हें अच्छी तरह से प्रबंधित किया जाना है। हमें राज्य के लिए बड़ी कल्पना करनी है – हम ‘𝐌𝐞𝐠𝐚 𝐌𝐞𝐠𝐡𝐚𝐥𝐚𝐲𝐚’ की आकांक्षा रखते हैं। हमने मेघालय में 7वां वेतन आयोग लागू करने का फैसला किया है। हम किसानों के लाभ के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत वार्षिक वित्तीय सहायता को 2,000 रुपए तक बढ़ाएंगे।”

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किए ये बड़े ऐलान
– बीजेपी की सरकार बनते ही राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन मान के मुताबिक दी जाएगी सैलरी।
– लड़कियों को जन्म के समय बॉन्ड के रूप में दिए जाएंगे 50 हजार रुपए।
– लड़कियों को केजी से स्नातक तक दी जाएगी फ्री शिक्षा।
– उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 2 LPG सिलेंडर मिलेगा मुफ्त
-बीजेपी ने विधवा महिलाओं और सिंगल मदर के सशक्तिकरण के लिए 24,000 हजार रुपये की सालाना देने का किया ऐलान।
– वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन होगी दो गुनी।
– भ्रष्टाचार की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जजों के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
– भूमिहीन किसानों को 3 हजार और मछुआरों को 6 हजार रुपए की दी जाएगी आर्थिक मदद।

2 मार्च को आएंगे नतीजे
मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जिसके नतीजे 2 मार्च को आएंगे। BJP मेघालय के सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इससे पहले 2018 में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी। हालांकि उस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें हालिस की थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बहुविवाह पर बनेगा कानून? दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मुस्लिम महिला की याचिका पर केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

Posted by - May 2, 2022 0
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। जिस याचिका में केंद्र को द्विविवाह या…

प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी, कल पैतृक गांव में होगा दाह-संस्कार

Posted by - April 26, 2023 0
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। केंद्र सरकार ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *