अब उधारी पर ले सकते हैं ट्रेन का टिकट, जानिए क्या है IRCTC की नई स्कीम

285 0

पूरी फैमिली के साथ ट्रेन के फर्स्ट क्लास में सफर का मन है, या फिर देश की किसी प्रीमियम ट्रेन से घूमने की इच्छा है लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा तो टेंशन न लें. टिकट बुक करें और इस टिकट के पैसे बाद में चुका दें. जी हां ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की इस सफल रणनीति को आईआरसीटीसी भी भुनाने जा रहा है. ट्रैवल नाओ पे लेटर की इस सुविधा के तहत आप बिना पैसे का भुगतान किए रेलवे का टिकट बुक करा सकते हैं जिसके बाद आप अपने हिसाब से इस पैसे को चुका सकते हैं.

क्या है ये सुविधा

ट्रैवल नाओ पे लेटर सुविधा के तहत आपको टिकट बुक करते वक्त रकम चुकाने की जगह आपको इस सुविधा का चुनाव करना होगा. इसके लिए CASHe ने आईआरसीटीसी के साथ पार्टनरशिप की है. किराए का भुगतान करते वक्त जब आप इस सुविधा का चुनाव करते हैं तो आपको किराए के भुगतान के लिए 3 से 6 ईएमआई का विकल्प मिलता है. ईएमआई चुनने के साथ आप अपना टिकट उस समय बिना भुगतान किए कर सकते हैं और किराया बाद में चुका सकते हैं. यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल तत्काल और सामान्य रिजर्वेशन दोनों के लिए कर सकेंगे.

CASHe सोशल लोन क्वोशन्ट का इस्तेमाल कर यूजर्स की रिस्क प्रोफाइल जांचता है और इसकी के आधार पर कर्ज जारी करता है. कंपनी के मुताबिक इसके लिए एआई आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे लोगों को भी कर्ज दिया जा सकता है जिन्हें आम तरीके से कर्ज मिलना संभव नहीं होता.

किन लोगों को होगा फायदा

ऐसे लोग जिनके खाते में किसी भी वजह से टिकट बुक कराने के पैसे न हों. या फिर उनका ट्रेन से सफर का बिल काफी बन रहा हो, यानि पूरी फैमिली के साथ ऊंचे दर्जे में यात्रा आदि. ऐसी स्थिति में यात्री इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं और यात्रा के समय में किराए की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं. ऐसे में बचे पैसों का इस्तेमाल अन्य कामों में किया जा सकता है और बाद में पैसे आने पर emi के जरिए धीरे धीरे इस रकम को चुकाया जा सकता है. इसके साथ ही ये सुविधा , नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई की तरह पेमेंट का एक और विकल्प भी साबित हो सकती है. अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनी की भुगतान सुविधाओं में बाए नाओ पे लैटर भी एक अतिरिक्त विकल्प मौजूद होता है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उत्तर भारत और पाकिस्तान में भूकंप, दिल्ली-NCR में काफी देर तक महसूस हुए झटके

Posted by - June 13, 2023 0
भारत और पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए.…

दिल्ली में एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर, बेटे ने मां-बाप, बहन और दादी को मार डाला

Posted by - November 23, 2022 0
दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राज नगर पार्ट-2 के एक…

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे विधायक को महिला ने मारा थप्पड़, कहा- अब क्यों आए हो?

Posted by - July 13, 2023 0
दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, असम, गुजरात, बिहार सहित देश के कई राज्य इन दिनों बाढ़ की चपेट में है।…

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सरकार जांच कमेटी बनाने को तैयार, बंद लिफाफे में SC को भेजेगा एक्सपर्ट के नाम

Posted by - February 13, 2023 0
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच कमेटी बनाने को लेकर केंद्र सरकार तैयार है। मामले की जांच किसी कमेटी से कराई जाने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *