1200 के पार हुआ ओमिक्रोन का आंकड़ा, देश में दूसरी मौत

322 0

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने जांच और वैक्‍सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया है। संक्रमण से बचाव के लिए 3 जनवरी से 15-18 साल की उम्र के किशोरों के वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में की थी। हेल्‍थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी 10 जनवरी से प्रिकॉशनरी डोज दिया जाएगा, जबकि 60 साल से अधिक उम्र के उन लोगों के लिए इस डोज का प्रावधान किया गया है, जो पहले से किसी ऐसी बीमारी से पीड़‍ित हैं, जिसकी वजह से उनकी इम्‍युनिटी कमजोर हुई हो।

इस बीच विशेषज्ञों ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि कोविड वैक्‍सीनेशन का कोई भी डोज संक्रमण के चपेट में आने की आशंकाओं को खारिज नहीं करता है। लेकिन यह संक्रमण की वजह से मरीजों की हालत बिगड़ने और इसके कारण अस्‍पताल में भर्ती होने की नौबत आने जैसी स्थिति को कम जरूर करता है। साथ ही बीमारी की वजह से मौत का जोखिम भी कम होता है। इसलिए कोविड का टीका लगवाना जरूरी है।

ओमिक्रोन से देश में दूसरी मौत, उदयपुर में बुजुर्ग की मौत
राजस्‍थान के उदयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ओमिक्रोन से संक्रमित रहे 73 वर्षीय एक बुजुर्ग की जान चली गई। यह ओमिक्रोन से संक्रमित रहे मरीज की मौत का देश में दूसरा मामला है। कोविड संक्रमण के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग पर 25 दिसंबर को उनके कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने का पता चला। इससे पहले 21 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी थी। लेकिन अब उनकी मौत हो गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, संभव है कि पोस्ट कोविड निमोनिया और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य जटिलताओं के कारण उनकी जान गई हो। वह हाइपरटेंशन और हाई डायबिटीज से भी थे ग्रस्‍त थे।

महाराष्ट्र में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर आयोजनों में लोगों के एकत्रित होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। पहले विवाह समारोह या सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक सभा में बंद स्थानों में 100 और खुले स्थानों में 250 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी। सरकार ने गुरुवार रात जारी नए दिशानिर्देश में इन आयोजनों में शामिल होने वालों की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। नए आदेश में यह भी कहा गया है कि अंतिम संस्कार में केवल 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं।

1200 के पार हुआ ओमिक्रोन का आंकड़ा
कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो यह आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया है। देशभर में अब तक ओमिक्रोन के 1,270 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें टॉप पर अब महाराष्‍ट्र आ गया है। यहां ओमिक्रोन के 198 नए मामलों के साथ इसके कुल केस बढ़कर 450 हो गए हैं, जबकि 320 नए मामलों के साथ दिल्‍ली में इस मामले में दूसरे स्‍थान पर है। ओमिक्रोन के मामलों में दिल्‍ली एक दिन पहले तक टॉप पर बनी हुई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 में भरी उड़ान, ऐसा करने वालीं दूसरी महिला राष्ट्रपति

Posted by - April 8, 2023 0
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुखोई-30(Sukhoi-30) से उड़ान भरी । शनिवार सुबह वह तेजपुर वायुसेना स्टेशन पहुंची, जहां उन्हें गॉर्ड ऑफ…

यूपी के सभी मदरसों में अब राष्ट्रगान गाना हुआ अनिवार्य, अधिकारियों को आदेश अमल में लाने का निर्देश

Posted by - May 12, 2022 0
उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में अब राष्ट्रगान को गाना अनिवार्य होगा। मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने राज्य के…

गंगा आरती में शामिल हुए पीएम मोदी, काशी विश्वनाथ धाम का किया लोकार्पण

Posted by - December 13, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम क्रूज पर उत्तर प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *