राजौरी में 10 घंटे से ऑपरेशन जारी, 5 जवान शहीद, इंटरनेट सेवा बंद

120 0

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। राजौरी से आई शुरुआती खबरों में दो जवानों के शहीद होने और चार के घायल होने की बात कही गई थी। अब घायल जवानों में से तीन की शहादत की खबर सेना की तरफ से दी गई है। सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया था।

राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कई आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। घटना के बाद से ही इलाके में इंटरनेट सेवा बंद है। पिछले तीन दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह की यह तीसरी घटना है।

मुठभेड़ राजौरी जिले के कंडी टोले के केसरी इलाके में हुई। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों को इलाक में आतंकवादियों के मौजूदगी को लेकर सूचना मिली थी। सूचना के बाद संयुक्त टीन ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबलोंकी संयुक्त टीमें घटनास्थल की ओर बढ़ी। वैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। संयुक्त टीम की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई।

बारामूला मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे

इससे पहले बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा कि आतंकियों के पास एक AK 47 और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार मारे गए दो आतंकवादी स्थानीय थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित थे। उनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर मजीद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है।

पुलिस ने एक बयान में कहा था, “दोनों स्थानीय आतंकवादी थे, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित थे और उनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई थी। दोनों मार्च 2023 में आतंकवाद में शामिल हो गए थे। आगे की जांच अभी चल रही है।

कुपवाड़ा में मारे गए थे दो आतंकी

बुधवार को कुपवाड़ा में पिचनाड माछिल सेक्टर के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना दो आतंकवादियों को मार गिराय था। वो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अध्यादेश मामले में केंद्र सरकार को SC का नोटिस, AAP सरकार को भी याचिका में बदलाव का आदेश दिया

Posted by - July 10, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने नौकरशाहों पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली दिल्ली…

ममता बनर्जी के खिलाफ हुए विपक्षी दल, PM मोदी से मुलाकात को बता रहे ‘मैच फिक्सिंग’

Posted by - August 5, 2022 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली की अपनी चार दिन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान…

टारगेट किलिंग के बीच 177 कश्मीरी पंडित टीचरों का ट्रांसफर, सभी घाटी में जिला मुख्यालय भेजे गए

Posted by - June 4, 2022 0
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले कुछ समय से गैर-मुस्लिम समाज के लोगों खासकर हिंदुओं के खिलाफ टारगेट किलिंग (Target Killing) के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *