ममता बनर्जी के खिलाफ हुए विपक्षी दल, PM मोदी से मुलाकात को बता रहे ‘मैच फिक्सिंग’

208 0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली की अपनी चार दिन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए तैयार हैं। सीएम बनर्जी गुरुवार को अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ दिल्ली पहुंचीं। मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा से विपक्षी दलों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और वाम दलों ने सीएम ममता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को ‘मैच फिक्सिंग’ करार दिया है। विपक्षी पार्टियां सीएम की पीएम से हो रही इस मुलाकात को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हालिया कार्रवाई से जोड़ रही है।

बता दें कि ममता ने आज PM Modi और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है, जिसके लिए वो दिल्ली पहुंची हैं। इसके अलावा वह आजादी के 75 साल पूरे होने पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा बुलाई गई बैठक में 6 अगस्त को शामिल होंगी और बाद में वो 7 अगस्त को नीति आयोग की होने वाली बैठक में भी हिस्सा ले सकती हैं। वहीं, पीएम मोदी के साथ TMC प्रमुख की बैठक को लेकर कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने उन पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि TMC के टॉप लीडर्स के खिलाफ CBI और ED द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा ‘मैच फिक्सिंग का हिस्सा’ है।

बंगाल कांग्रेस के प्रवक्ता रित्जू घोषाल ने कहा, ‘यह मैच फिक्सिंग 2016 बंगाल विधानसभा चुनाव से जारी है। ED द्वारा कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी से केवल दो बार पूछताछ की गई। जबकि, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बगैर किसी आधार के नेशनल हेराल्ड मामले में हर रोज पूछताछ करके परेशान किया जा रहा है।’

वहीं CPI(M) के बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा, “यह मीटिंग मैच फिक्सिंग का हिस्सा है जो सालों से चला आ रहा है। इस मीटिंग में ममता बनर्जी पीएम मोदी से राज्य की मांगों को लेकर चर्चा करना चाहती है। इस मामले में आमने-सामने की बैठक क्यों? इस मीटिंग में ब्यूरोक्रेट्स को भी शामिल करना चाहिए और इससे पहले सेक्रेटरी लेवल मीटिंग का भी आयोजन होना चाहिए। ये मीटिंग सैटिंग का हिस्सा है, जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।”

इन आरोपों को खारिज करते हुए TMC के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, “मुख्यमंत्री को बदनाम करने के कोशिश की जा रही है। बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की थी। क्या इन सभी मुलाकातों का मतलब भी मैच फिक्सिंग था?” गौरतलब है कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद हो रही सीएम ममता बनर्जी की इस बैठक पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। ED द्वारा पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पंजाब फतह के बाद दिल्‍ली पहुंचे भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Posted by - March 11, 2022 0
पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद…

वक्‍फ बोर्ड की जमीनों पर चलेगा बुल्‍डोजर, मदरसे लेकर भी कही बड़ी बात, योगी के मंत्री का ऐलान

Posted by - April 4, 2022 0
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि वक्फ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *