स्वामी प्रभुपाद की जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का

330 0

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के संस्थापक श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर  पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का (Special Commemorative Coin of Rs 125) जारी किया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में स्मारक सिक्का जारी करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वामी प्रभुपाद को एक अलौकिक कृष्णभक्त बताया और कहा कि वह एक महान देशभक्त भी थे।

उन्होंने कहा, ‘स्वामी जी ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में संघर्ष किया था। उन्होंने असहयोग आंदोलन के समर्थन में स्कॉटिश कॉलेज से अपना डिप्लोमा तक लेने से मना कर दिया था।’ उनके द्वारा स्थापित इस्कॉन को आमतौर पर ‘हरे कृष्ण आंदोलन’ के रूप में जाना जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में स्थित इस्कॉन मंदिर और गुरुकुल भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘इस्कॉन ने दुनिया को बताया है कि भारत के लिए आस्था का मतलब है- उमंग, उत्साह, और उल्लास और मानवता पर विश्वास।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवता के हित में भारत दुनिया को कितना कुछ दे सकता है, योग, आयुर्वेद और विज्ञान आज इसका बड़े उदाहरण है और इनका लाभ पूरी दुनिया को मिल रहा है।

“यही अपनापन जब हमें ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों के लिए मिलेगा तो हमें कैसा लगेगा”

उन्होंने कहा, ‘हम जब भी किसी दूसरे देश में जाते हैं और वहां जब लोग ‘हरे कृष्ण’ बोलकर मिलते हैं तो हमें कितना अपनापन लगता है… कितना गौरव भी होता है। कल्पना करिए, यही अपनापन जब हमें ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों के लिए मिलेगा तो हमें कैसा लगेगा।’ प्रधानमंत्री ने विद्वानों का हवाला देते हुए कहा कि अगर भक्ति काल की सामाजिक क्रांति न होती तो भारत न जाने कहां होता और किस स्वरूप में होता।

इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद्गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया

उन्होंने कहा, ‘लेकिन उस कठिन समय में चैतन्य महाप्रभु जैसे संतों ने हमारे समाज को भक्ति की भावना से बांधा। उन्होंने ‘विश्वास से आत्मविश्वास’ का मंत्र दिया। एक समय अगर स्वामी विवेकानंद जैसे मनीषी आए जिन्होंने वेद-वेदान्त को पश्चिम तक पहुंचाया, तो वहीं विश्व को जब भक्तियोग को देने की ज़िम्मेदारी आई तो श्री प्रभुपाद और इस्कॉन ने इस महान कार्य का बीड़ा उठाया। उन्होंने भक्ति वेदान्त को दुनिया की चेतना से जोड़ने का काम किया।’ ज्ञात हो कि इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद्गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और इस्कॉन से जुड़े तमाम पदाधिकारी व भक्त भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जोगिंदर सिंह मान ने कांग्रेस से 50 साल पुराना नाता तोड़ा, AAP में शामिल होने की अटकलें

Posted by - January 14, 2022 0
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने शुक्रवार को पार्टी से 50 साल पुराना…

आधी रात के बाद राजस्थान के कई शहरों में आया भूकंप, जान बचाने घरों से बाहर दौड़े लोग

Posted by - October 17, 2022 0
रविवार देर रात राजस्थान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, कोटा समेत कई…

महागठबंधन ने दी बीजेपी को पटखनी, तमाम हथकंडों के बावजूद जीता फ्लोर टेस्ट

Posted by - August 24, 2022 0
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने बुधवार (24 अगस्त, 2022) को बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *