कमल का बटन ऐसे दबाना कि झटका आजम खान को जेल में लगे’- अमित शाह 

361 0

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी है.गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए यूपी के दौरे पर हैं. अमित शाह गरुवार को अनूपशहर विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे हैं. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अनूपशहर के लोगों से कहा कि यहां से काशी तक आवाज जानी चाहिए, भारत माता जय के नारे लगाएं.

अमित शाह ने कहा कि अनूपशहर को छोटी काशी के तौर पर जाना जाता है. उन्‍होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत के साथ योगी यूपी में सीएम बनेंगे. आप लोग बताओ कि आज किसी माफिया की तंग करने की हिम्मत है ? माफिया पलायन कर ग‌ए हैं, मैं फिर कहता हूं कि माफिया सिर्फ 3 जगह हैं, प्रदेश के बाहर, जेल या सपा की सूची में हैं.

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने अनूपशहर में जनसभा के दौरान मौजूद लोगों से कहा कि मतदान के दिन कमल का बटन इस तरह से दबाना कि झटका सीधे जेल में बंद आजम खान को लगे. इस दौरान उन्‍होंने आरएलडी नेता जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर भी हमले किए.

शाह ने कहा कि मोदी सरकार कश्‍मीर से धारा 370 हटाकर देश को सुरक्षित करने का काम किया है. आज कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है. सपा और बसपा की सरकार में आतंकवादी हमारे जवानों के साथ बर्बरता करते थे, आज दुश्‍मन आंख उठाकर भी भारत की ओर नहीं देख पाता है. शाह ने आगे कहा कि,  मोदी जी ने 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और 5 एक्सप्रेस वे दिए, 14 हजार सड़कों को चौड़ा करने का काम किया, मेट्रो दिया, 7 हजार किलोमीटर ग्रामीण इलाके में सड़क बनाई, लोगों को घर दिए.

‘एक और मौका दे दो अगले पांच साल में यूपी नंबर वन होगा’

अमित शाह ने कहा कि, 5 साल में योगी आदित्यनाथ ने यूपी को बदलने का काम किया, आप एक मौका और दे दो, अगले 5 सालों में यूपी देश का नंबर राज्य होगा. अनुपशहर के बाद अमित शाह डिबाई और लोनी में जनसंपर्क भी करेंगे. अमित शाह यहां बीजेपी प्रत्याशी संजय शर्मा के लिए पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.

मंच से पहले कार्यकर्ताओं के बीच

इससे पहले, गौर करने वाली बात ये है कि यहां मौसम बहुत खराब है, काफी बारिश हुई और धुंध थी लेकिन इस सबके बावजूद अमित शाह समय पर पहुंचे.मंच पर जाने से पहले अमित शाह अचानक से कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए थे और पुलिस को बोलकर लोगों को आगे आने देने के लिए कहा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी, 9 करोड़ से अधिक लोगों को होगा फायदा, सरकार का बड़ा ऐलान

Posted by - May 21, 2022 0
“प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना  के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी मिलेगी. इसकी जानकारी केंद्र…

प्रवेशोत्सव अभियान 2022 के लिए जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Posted by - July 2, 2022 0
जिलाधिकारी यशपाल मीणा और हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से 2022 में नवीं कक्षा में नामांकन…

कोरोना के इलाज के लिए कैप्सूल के ट्रायल का तीसरा फेज पूरा, जल्द मिल सकती है इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Posted by - October 29, 2021 0
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) से जंग के बीच लगातार इससे निपटने के लिए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *