मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज चौथी बार ईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी, विरोध में युवा कांग्रेस ने रोकी ट्रेन

203 0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले हफ्ते लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को एक बार फिर ईडी के ऑफिस में पेश हुए। फिलहाल जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।

वहीं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया। कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं दिल्ली में ही मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेस नेताओं समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच और एक सांसद पर कथित हमले के विरोध में धरना दिया। राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब पांच मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।

पिछले हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी से कुल 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत राहुल गांधी के बयान दर्ज किए गए थे। राहुल गांधी को शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के सामने पेश होना था, लेकिन राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार के लिए पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया।

कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया

राहुल गांधी के अनुरोध को ईडी ने स्वीकार करते हुए उन्हें 20 जून को पेश होने के लिए कहा था। वहीं कांग्रेस पार्टी ने ईडी की कार्रवाई को केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नीट पीजी मेडिकल काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनाया फैसला, OBC और EWS आरक्षण जारी रहेगा

Posted by - January 7, 2022 0
नीट पीजी काउंसलिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुना दिया है। फैसले के तहत इस सत्र में…

ताज महल में न मिली संत परमहंसाचार्य को एंट्रीः आरोप- भगवा में थे इसलिए रोका गया, शिष्य भी धकियाए गए

Posted by - April 27, 2022 0
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज महल देखने अयोध्या से पहुंचे जगदगुरु परमहंसाचार्य को वहां एंट्री नहीं मिली। संत का…

बोले वरुण गांधी, कहा- रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों को बुलाना, समझ से परे

Posted by - December 27, 2021 0
कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश, हरियाणा,…

बीजेपी सांसद का दावा- हमारे पास है ताजमहल के दस्तावेज, ये था पैलेस, शाहजंहा ने किया है कब्ज़ा

Posted by - May 11, 2022 0
राजस्थान की बीजेपी सांसद दीया कुमारी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने ताजमहल को लेकर बड़ा दावा किया है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *