उद्धव के फैसले पर डिप्टी स्पीकर की मुहर, एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी संभालेंगे शिवसेना विधायक दल का पद

197 0

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे के फैसले पर डिप्टी स्पीकर ने मुहर लगा दी है। अब एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नेता बनाए गए हैं।

कौन हैं अजय चौधरी- विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने यह आदेश जारी किया है। अजय चौधरी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि 25 विधायकों ने शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में उनकी नियुक्ति का समर्थन किया है। चौधरी मुंबई के सेवरी से विधायक हैं और उद्धव के खास माने जाते रहे हैं। सेवरी से चौधरी दो बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले उन्हें 2015 में शिवसेना का नासिक जिला प्रमुख बनाया गया था।

शिंदे ने किया था पलटवार- अजय चौधरी के नाम पर उद्धव ने बगावत के पहले दिन ही मुहर लगा दी थी। डिप्टी स्पीकर के आदेश से पहले शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर इसे लेकर पलटवार भी किया था। शिंदे ने कहा था कि वो उद्धव की चालों से डरेंगे नहीं, वो बाला साहेब के अनुयायी हैं। उन्होंने कहा कि वो कानून जानते हैं। व्हिप का इस्तेमाल विधानसभा के काम के लिए किया जाता है न कि बैठकों के लिए।

लिखा था पत्र- इससे पहले डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को लिखे पत्र में शिंदे ने खुद को शिवसेना विधायक दल का नेता और भारतशेत गोगावाले को पार्टी का मुख्य सचेतक घोषित किया था। पत्र में 37 विधायकों के हस्ताक्षर थे। हालांकि इसे लेकर कहा जा रहा कि इस पत्र में विधायकों के हस्ताक्षर फर्जी हो सकते हैं।

बता दें कि एकनाथ शिंदे एमएलसी चुनाव के तुरंत बाद अपने समर्थक विधायकों के साथ पहले तो गुजरात चले गए। वहां जाने के बाद उनकी बगावत की कहानी पता चली और खुद उद्धव उन्हें मनाने के कोशिशों में लगे। इसी बीच शिंदे गुजरात के सूरत से निकलकर असम के गुवाहाटी पहुंच गए। वहां उनके साथ शिवसेना के विधायकों का कारवां बढ़ता चला रहा है। फिलहाल शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना के 40 विधायक हैं, साथ ही 12 अन्य विधायकों का भी समर्थन उनके पास है।

शिवसेना का कहना है कि शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ मुंबई आ जाएं फिर उनसे बात की जाएगी। उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। शिंदे की मांग है कि उद्धव एमवीए गठबंधन छोड़कर बीजेपी के पास आ जाएं और उसी के साथ सरकार बनाएं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार-झारखंड तक हिंसा से बवालः तनावपूर्ण माहौल, इंटरनेट बैन, सासाराम नालंदा में 144 लागू, जमशेदपुर में पथराव

Posted by - April 1, 2023 0
देश के कई रामनवमी समारोह के दौरान हिंसक वारदातें सामने आई हैं। महाराष्ट्र-गुजरात से लेकर बिहार-बंगाल-झारखंड तक जुलूस के दौरान…

चकाई -स्वच्छता अभियान के तहत नवनिर्मित अपशिष्ट शोधन केंद्र का मंत्री ने किया उद्घाटन

Posted by - June 9, 2022 0
चकाई- चकाई पंचायत के बेरबारी गांव में विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर…

संसद में जनरल बिपिन रावत समेत अन्य शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि! राजनाथ सिंह ने बताया घायल जवान का हाल

Posted by - December 9, 2021 0
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के निधन पर गुरुवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *