कुश्ती महासंघ में यौन उत्पीड़नः रेसलरों का प्रोटेस्ट जारी, WFI प्रेसिडेंट की गिरफ्तारी की मांग तेज, बढ़ाई गई सुरक्षा

126 0

ओलपिंक और अन्य इंटरनेशनल इवेंट में देश का नाम रोशन करने वाले भारत के पहलवान सड़कों पर उतर चुके हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर आरोप लगे है। ओलपिंक में पदक जीत चुके बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विश्व कप में पदक जीत चुकी विनेश फोगाट सहित 30 पहलवान राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने प्रोटस्ट करते हुए पूरी रात सड़कों पर ही बीता दी। खिलाड़ियों का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा। इधर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ से स्पष्टीकरण मांगा है।

खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ के कामकाज में कुप्रबंधन, खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसपर खेल मंत्रालय ने WFI से स्पष्टीकरण 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और यूपी के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यदि आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

जंतर-मंतर पर रेसलरों का प्रदर्शन जारी, सोशल मीडिया पर मिल रहा समर्थन

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जंतर-मंतर पर रेसलरों का प्रोटेस्ट जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोप लगाए जाने पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर जंतर-मंतर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे। उनके साथ अन्य खिलाड़ियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कई रेसलरों ने सोशल मीडिया पर प्रदर्शन को जायज ठहराते हुए कुश्ती महासंघ को साफ करने की मांग की है।

DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जंतर मंतर पर धरने पर बैठी कुश्ती खिलाड़ियों से मिलने पहुंची। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। स्वाति मालीवाल ने इतनी भीषण सर्दी में कुश्ती खिलाड़ियों के धरने पर बैठने पर गहरा दुख भी व्यक्त किया। आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ने कुश्ती महासंघ डब्ल्यू एफ आई के अध्यक्ष पर लग रहे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

WFI अध्यक्ष के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

इधर पहलवानों के प्रदर्शन को देखते हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के आवास पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बढ़ाई गई। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के ख़िलाफ़ जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का आज दूसरा दिन है।

बबीता फोगाट समर्थन में आई, महावीर फोगाट भी आ रहे दिल्ली

रेसलर विनेश फोगात की बहन और भाजपा नेता बबीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं। बबीता फोगाट देर रात दिल्ली पहुंची है और आज जंतर मंतर जा सकती हैं। भाजपा नेता ने ट्वीट कर लिखा , ‘मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूँ। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी।’ इसके अलावा पहलवानों को समर्थन देने के लिए बबीता के पिता महाबीर पहलवान और विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

बोलते-बोलते रो पड़ी विनेश फोगाट, कहा- कैंपों में महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न

भारत की ओर से कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए। अपनी बातों को बोलते-बोलते विनेश फोगाट रो पड़ी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिविरों में कई कोच और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। यह शोषण हर दिन हो रहा है। लखनऊ में क्यों लगता है कैंप?

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि हमने पीएम और खेल मंत्री को लिखा है…वहां ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वहां उनका घर है और इसलिए लड़कियों का शोषण करना आसान है। वे हमें बहुत परेशान करते हैं। वे हमारे निजी जीवन और रिश्तों में आते हैं। वे सब कुछ जानना चाहते हैं।

बजरंग, साक्षी सहित धरने में कई बड़े पहलवान शामिल

विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पहलवानों ने पीएम मोदी से मिलने की मांग भी की है। धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। कुल 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।

आरोप सच साबित हुए तो मैं फांसी चढ़ने को तैयारः बृजभूषण शरण सिंह

इधर विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवानों के आरोप पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख ने कहा, “मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं, यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं… मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति का हाथ है। जान से मारने की धमकी मिलने पर विनेश ने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।

सरकार ने 72 घंटे के भीतर मांगा जवाब

इधर खिलाड़ियों के आरोप पर सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ से 72 घंटे में जवाब मांगा है। डब्ल्यूएफआई को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि चूंकि यह मामला एथलीटों की भलाई से जुड़ा है, इसलिए मंत्रालय ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। दूसरी ओर खिलाड़ियों के आरोप पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है।

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शुभेंदु अधिकारी के काफिले की टक्कर से युवक की मौत, ड्राइवर पर हत्या का केस, TMC की गिरफ्तारी की मांग

Posted by - May 5, 2023 0
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के…

चोरी के शक में बच्ची का किया मुंह काला, फिर जूतों की माला पहना पूरे हॉस्टल में घुमाया

Posted by - December 7, 2022 0
मध्यप्रदेश के बेतूल एक दस साल की बच्ची को जूतों की माला पहना कर परेड कराने का मामला सामने आया…

दिल्ली में डिटेंशन सेंटर पर ही रहेंगे रोहिंग्या, किसी को फ्लैट देने का निर्देश नहीं- MHA

Posted by - August 17, 2022 0
दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं को फ्लैट देने के मामले में गृह मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी करके सफाई दी…

बिहार-झारखंड तक हिंसा से बवालः तनावपूर्ण माहौल, इंटरनेट बैन, सासाराम नालंदा में 144 लागू, जमशेदपुर में पथराव

Posted by - April 1, 2023 0
देश के कई रामनवमी समारोह के दौरान हिंसक वारदातें सामने आई हैं। महाराष्ट्र-गुजरात से लेकर बिहार-बंगाल-झारखंड तक जुलूस के दौरान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *