दिल्ली में डिटेंशन सेंटर पर ही रहेंगे रोहिंग्या, किसी को फ्लैट देने का निर्देश नहीं- MHA

206 0

दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं को फ्लैट देने के मामले में गृह मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी करके सफाई दी है. उसकी ओर से कहा गया है कि रोहिंग्या जहां रह रहे हैं, वे वहीं रहेंगे. उन्हें फ्लैट देने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने नई दिल्ली के बक्करवाला में रोहिंग्या अवैध प्रवासियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराने का कोई निर्देश नहीं दिया है. दिल्ली सरकार ने रोहिंग्याओं को एक नए स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा था.

गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा है कि गृह मंत्रालय ने कहा कि रोहिंग्या मौजूदा स्थान पर बने रहेंगे क्योंकि मंत्रालय पहले ही विदेश मंत्रालय के माध्यम से संबंधित देश के साथ अवैध विदेशियों के निर्वासन का मामला उठा चुका है. अवैध विदेशियों को कानून के अनुसार उनके निर्वासन तक डिटेंशन सेंटर में रखा जाना है. दिल्ली सरकार ने मौजूदा स्थान को डिटेंशन सेंटर घोषित नहीं किया है. उसे तत्काल ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं.

अपने देश भेजे जाएंगे रोहिंग्या

गृह मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली सरकार को यह निर्देश दिया गया है कि वह यह सुनिश्चित करे कि रोहिंग्या जहां रह रहे हैं, वे वहीं रहें. गृह मंत्रालय इन रोहिंग्या को उनके देश निर्वासित करने के संबंध में विदेश मंत्रालय के जरिये उनके देशों से बात कर रहा है. मंत्रालय ने कहा है कि अवैध रूप से देश में रह रहे विदेशियों को तब तक डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, जब तक उन्हें उनके देश निर्वासित नहीं कर दिया जाता.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया था बयान

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था, ‘भारत उन सभी लोगों का स्वागत करता है जो इस देश में शरण लेना चाहते हैं. ऐतिहासिक फैसले के अनुसार सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला में ईडब्ल्यूएस फ्लैट में शिफ्ट किया जाएगा. उन्हें बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी और यूएनएचसीआर आईडी के साथ ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा दी जाएगी.’ उनके इस बयान के बाद ही इस मामले पर विवाद शुरू हुआ है.

इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली के बक्करवाला इलाके में रोहिंग्या अवैध प्रवासियों को करीब 250 फ्लैट में शिफ्ट किया जाएगा. इस संबंध में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में रोहिंग्याओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इसमें दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और दिल्ली सरकार के अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अफसर भी शामिल थे. इसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि जिन कैंप में रोहिंग्या रह रहे थे वहां आग लगने की घटना के बाद रोहिंग्याओं को मदनपुर खादर इलाके में शिफ्ट कर दिया गया था. वहां उनके टेंट के किराये के रूप में दिल्ली सरकार 7 लाख रुपये प्रति महीने खर्च कर रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Gorakhnath Mandir Attack: धारदार हथियार घुमाते हुए आया, PAC वालों को दौड़ा लिया, चश्‍मदीद ने सुनाई कहानी

Posted by - April 5, 2022 0
गोरखनाथ मंदिर परिसर में रविवार को पीएसी के जवानों पर हुए हमले से सनसनी फैली हुई है। आईआईटी बॉम्बे से…

भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले 653, महाराष्ट्र-दिल्ली टॉप पर, इन 5 राज्यों में नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा कहर

Posted by - December 28, 2021 0
भारत में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 6,358 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,450 लोग अस्पताल…

सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता सत्येंद्र जैन को दी अंतरिम जमानत, स्वास्थ्य के आधार पर मिली राहत

Posted by - May 26, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता व दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *