सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता सत्येंद्र जैन को दी अंतरिम जमानत, स्वास्थ्य के आधार पर मिली राहत

105 0

सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता व दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और उनसे चिकित्सा रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा। अदालत ने सत्येंद्र जैन को अपनी अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान मीडिया से बात न करने का भी निर्देश दिया।

11 जुलाई तक अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को चिकित्सा आधार पर 11 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने शुक्रवार को जैन को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और उनसे 10 जुलाई तक चिकित्सा रिकॉर्ड पेश करने को कहा।

जैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हो गया है और वह रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या से परेशान हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एस वी राजू ने जैन की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) या राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल रिपोर्ट में इलाज की जरूरत बताई जाती है तो जांच एजेंसी इसका विरोध नहीं करेगी।

पीठ ने कहा कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जैन की चिकित्सा जांच पर गौर करेगी। प्रवर्तन निदेशालय ने जैन से कथित तौर पर जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धन शोधन के आरोप में पिछले साल 30 मई को उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत 2017 में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्हें सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में छह सितंबर 2019 को निचली अदालत ने नियमित जमानत दे दी थी।

पिछले एक साल से थे जेल में

सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले में लंबे समय से जेल में हैं और इन दिनों उनका स्वास्थ्य काफी गिर गया है। गिरते स्वास्थ्य के कारण उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी के बाद जैन जमानत पाने के लिए कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके थे लेकिन अदालत से हर उन्हें मायूस होना पड़ा। ईडी जैन के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। जैन पर आरोप है कि शेल कंपनियों के जरिए उनके परिवार के लोगों को फायदा पहुंचाया।

गुरुवार को सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जैन को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। उन्हें तिहाड़ जेल में चक्कर आने के बाद पहले दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया था, फिर एलएनजेपी में भर्ती कराया गया।

तिहाड़ जेल में गश खाकर गिरे थे

सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के टॉयलेट में चक्कर खाने से गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पार्टी ने यह जानकारी दी थी। धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। बीमारी के कारण उनका वजन करीब 35 किलो गिर गया है और वह बेहद कमजोर हो गए हैं।

ईडी ने दर्ज किया है मामला

सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज कर रखा है और वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने जैन की अर्जी पर सुनवाई के दौरान ईडी को नोटिस जारी किया था। अब 26 मई को फिर सुनवाई होगी। जैन की जमानत अर्जी पर 18 मई को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस हीमा कोहली की बेंच ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था। बता दें कि जैन कई बार जमानत की अर्जी दाखिल कर चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी अर्जी खारिज हो गई।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेजस्वी के करीबी मंत्री ने किया था 480 अधिकारियों का ट्रांसफर, नीतीश कुमार ने पलट दिया फैसला

Posted by - July 26, 2023 0
बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच क्या सबकुछ सही नहीं चल रहा है? यह सवाल इसलिए सामने आ…

सीएम नीतीश ने नरेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले राज्य ने खो दिया मूल्यवान शख्सियत

Posted by - July 18, 2022 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पकरी गांव पहुंचकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें…

धरती से टकराएगा स्विमिंग पूल जितना बड़ा एस्टेरॉयड… जानें किन शहरों को कर देगा तबाह!

Posted by - March 11, 2023 0
अक्‍सर आप एस्‍टेरॉयड के धरती से टकराने या पास से गुजरने की खबरें पढ़ते हैं. कुछ एस्‍टेरॉयड बड़े होते हैं…

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, मिले 7897 वोट, शशि थरूर को मिले 1072 वोट

Posted by - October 19, 2022 0
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने जीत हासिल की। खड़गे को 7897 वोट मिले। चुनाव के लिए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *