पेगासस केस में केंद्र सरकार को झटका! जवाब न मिलने पर SC ने बना दी जांच कमेटी

253 0

पेगासस जासूसी मामले में जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में केंद्र द्वारा कोई विशेष खंडन नहीं किया गया। इस प्रकार हमारे पास याचिकाकर्ता की दलीलों को प्रथम दृष्टया स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, हम एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त करते हैं जिसका कार्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देखा जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 23 सितंबर को चीफ जस्टिस ने ओपन कोर्ट में इस्राइल के पेगासस स्पाइवेयर से नागरिकों खासकर विपक्षी दल के नेताओं, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं आदि पर जासूसी करने के आरोपों की जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एक तकनीकी समिति गठित करने के संकेत दिए थे। वहीं 27 अक्टूबर को इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश आर वी रवींद्रन करेंगे और अन्य सदस्यों में आलोक जोशी और संदीप ओबेरॉय होंगे। बता दें कि इस कमेटी में साइबर सुरक्षा, फारेंसिक एक्सपर्ट, आईटी और तकनीकी विशेषज्ञों से जुड़े लोग होंगे।

उच्चतम न्यायालय ने विशेषज्ञों के पैनल से जल्द रिपोर्ट तैयार करने को कहा। साथ ही इस मामले में आगे की सुनवाई आठ सप्ताह बाद के लिए सूचीबद्ध किया है।

पीठ ने कहा कि याचिकाओं में निजता के अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए हैं, जिनकी जांच करने की जरूरत है।कोर्ट ने कहा कि नागरिकों की विवेकहीन जासूसी किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। किसी की निजता का उल्लंघन नहीं होनी चाहिए। केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए मामले पर विस्तृत हलफनामा दाखिल करने से इनकार कर दिया था। इसको लेकर सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि पेगासस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से कोई साफ स्टैंड नहीं था। ऐसे में निजता के उल्लंघन की जांच होनी चहिए।

इससे पहले पीठ ने केंद्र से जानना चाहा था कि इस मामले में क्या पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था या नहीं। हालांकि केंद्र ने कहा था कि यह सार्वजनिक रूप से चर्चा का विषय नहीं है। बता दें, केंद्र सरकार ने इसे ”राष्ट्रीय सुरक्षा के हित’ के खिलाफ बताया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक, हिंसा में अब तक 25 की हो चुकी है गिरफ्तारी

Posted by - April 20, 2022 0
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से दो नाबालिग समेत अब…

मणिपुर में दो महिलाओं से दरिंदगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वीडियो से हुई पहचान

Posted by - July 20, 2023 0
मणिपुर में दो महिलाओं से गैंगरेप और फिर उन्हें निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने के मामले के मुख्य आरोपी को…

संसद तक पहुंची टमाटर के महंगाई की गूंज, गले में टमाटर की माला डालकर लोकसभा पहुंचे AAP सांसद

Posted by - August 9, 2023 0
टमाटर की आसमान छूती कीमत से देश की जनता परेशान है। टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *