जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक, हिंसा में अब तक 25 की हो चुकी है गिरफ्तारी

229 0

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से दो नाबालिग समेत अब तक कुल 25 लोगों गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बता दें किं जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान फायरिंग के आरोपी को हथियार देने के आरोपी गुल्ली उर्फ दिलशाद को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया गया था. वहीं 16 अप्रैल को दंगे वाली जगह पर आज प्रशासन बुलडोजर (Bulldozer) चलाने के लिए पूरी तरह तैयार था. दरअसल उत्तरी दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) आज जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने पहुंची थी. इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई थी.

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए 6\/7 जेसीबी मंगवाई गई थीं. PWD के करीब 150 कर्मचारियों ने भारी सुरक्षा बल के बीच कई अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की थी. उसी बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया और बुलडोजर अभियान रोक दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई पर रोक लगाने की बात कही. उच्चतम न्यायालय ने मामले ने प्रशासन के एक्शन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी कर दिया. बता दें कि जहांगीरपुरी से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया था.

बुलडोजर की कार्रवाई पर लगी रोक

किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही थी. साथ ही सुरक्षाबलों को छतों पर तैनात कर दिया गया था. दरअसल उत्तरी दिल्ली नगर निगम 20-21 अप्रैल को अवैध अतिक्रमण पर बलडोजर की कार्रवाई करने वाला था. लेकिन अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हो गया है, तो कोर्ट के आदेश के बिना प्रशासन कार्रवाई नहीं कर सकेगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के दूसरी बार दखल के बाद जहांगीरपुरी में बुलडोजरों पर रोक लगाई गई.दरअसल कोर्ट ने पहले यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया था, लेकिन कोर्ट ऑर्डर की कॉपी न मिलने तक प्रशासन की कार्रवाई जारी रही.

जहांगीरपुरी मामले में सुप्रीम कोर्ट का दखल

कई अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. लेकिन इसके बाद फिर से मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अदालत के महासचिव को निर्देश दिया कि वह तुरंत विध्वंस रोकने का कोर्ट का आदेश नगर निगम के मेयर और दिल्ली पुलिस को बताएं. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में अतिक्रमण रोधी अभियान रोकने को लेकर कई याचिकाएं दायर की गईं. कोर्ट आज इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया. हालांकि उसने इस लेवल की प्रक्रिया में दखल देने से इनकार कर दिया. जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तंज कसते हुए कहा कि बलडोजर से मकान नहीं बल्कि संविधान ध्वस्त हो रहा ह

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Omicron की दहशत के बीच फ्रांस में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट IHU, बड़ी तबाही की आशंका

Posted by - January 4, 2022 0
कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चिंताओं के बीच फ्रांस में नया वैरिएंट सामने आया है, जिसे फिलहाल ‘IHU’…

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराते ही 6 मरीजों की चली गई आंखों की रोशनी, CMO ने दिए जांच के आदेश

Posted by - November 22, 2022 0
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने के बाद 6 मरीजों…

हरभजन सिंह, राघव चड्ढा जाएंगे राज्यसभा, ‘चाणक्य’ संदीप पाठक के नाम पर भी आम आदमी पार्टी ने लगाई मुहर

Posted by - March 21, 2022 0
आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए डॉ. संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), अशोक मित्तल, संजीव…

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव।मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 76 महिला सहित 134 ने किया नामांकन

Posted by - April 19, 2022 0
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 76 महिला व…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *