सोनिया गांधी की बागी नेताओं को फटकार, कहा मैं ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष, मीडिया के जरिये बात नहीं करें

402 0

कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक में कपिल सिब्बल समेत ‘जी 23’ के सभी नेताओं को दो टूक जवाब देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि वह पार्टी की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझसे मन की बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी का पुनरुद्धार होना चाहिए लेकिन इसके लिए अनुशासन और स्वयं पर नियंत्रण आवश्यक है।

उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह भी बताया कि अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ही इसे टालना पड़ा तथा अब इसकी रूपरेखा पेश की जाएगी।

विधानसभा चुनावों पर क्या बोलीं सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में कहा, ‘हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अगर हम एकजुट रहते एवं अनुशासित रहते हैं और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। सोनिया गांधी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने संगठानात्मक चुनाव का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से मजबूत हो। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एकजुटता हो और पार्टी के हित को सर्वोच्च रखा जाए। इन सबसे ऊपर आत्मनियंत्रण और अनुशासन की जरूरत है। सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण अध्यक्ष के चुनाव को लेकर समयसीमा बढ़ानी पड़ी थी।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘अगर आप मुझे बोलने की इजाजत दें तो मैं पूर्णकालिक और सक्रीय अध्यक्ष हूं…पिछले दो वर्षों में कई साथियों और खासकर युवा नेताओं ने नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उठाई है और पार्टी की नीतियों को लोगों तक लेकर गए हैं।’’ उन्होंने जी 23 नेताओं को नसीहत देते हुए कहा, ‘‘मैंने सदा स्पष्टवादिता की सराहना की है। मुझसे मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है। इसलिए हम सभी यहां खुली और ईमानदार चर्चा करते हैं। लेकिन इस चाहरदीवारी से बाहर जो बात जाए वो सीडब्ल्यूसी का सामूहिक फैसला होना चाहिए।’’

लखीमपुर खीरी कांड में दिखी भाजपा की सोच- सोनिया गांधी
सोनिया ने जम्मू-कश्मरीर में पिछले दिनों अल्पसंख्यकों की हुई हत्या की निंदा की और कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने और इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति एवं सौहार्द बहाल करने की जिम्मेदारी केंद्र की है। उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इससे किसान आंदोलन को लेकर भाजपा की सोच का पता चलता है।

कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की थी। आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए।

सिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान के बीच पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराए जाने चाहिए। (भाषा के इनपुट्स के साथ)

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नोटबंदी के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई करेगी SC की संवैधानिक बेंच, जस्टिस अब्दुल नजीर करेंगे अगुवाई

Posted by - September 27, 2022 0
आज से 6 साल पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 की रात को 500 और 1000…

दिल्ली, मुंबई, चेन्‍नई, शिवगंगा में चिदंबरम के बेटे के घर और दफ्तरों पर CBI की छापेमारी, सामने आया चीन कनेक्‍शन

Posted by - May 17, 2022 0
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम…

आईएसआईएस आतंकी ने किया खुलासा, ड्रोन रेकी कर बम से उड़ाने वाले थे जयपुर

Posted by - July 24, 2023 0
महाराष्ट्र के पुणे जिले में पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी…

कुश्ती महासंघ में यौन उत्पीड़नः रेसलरों का प्रोटेस्ट जारी, WFI प्रेसिडेंट की गिरफ्तारी की मांग तेज, बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by - January 19, 2023 0
ओलपिंक और अन्य इंटरनेशनल इवेंट में देश का नाम रोशन करने वाले भारत के पहलवान सड़कों पर उतर चुके हैं।…

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक आरोपी है राजस्थान के अजमेर जिले में बंद, दूसरा कनाडा में! Facebook पोस्ट से ली हत्या की जिम्मेवारी

Posted by - May 30, 2022 0
पंजाबी के जाने-माने और विवादों में रहने वाले सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *