देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम की सफल लॉन्चिंग, जानें इसकी खासियत

210 0

देश में पहली बार प्राइवेट स्पेस कंपनी “स्काईरूट” ने शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को अपना पहला रॉकेट विक्रम-एस लॉन्च कर दिया है। कंपनी के विक्रम-एस रॉकेट को श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लॉन्चपैड से सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया गया।

स्काईरूट एयरोस्पेस ने दो सालों में विक्रम-एस रॉकेट को विकसित किया है। कंपनी के लिए यह लॉन्च बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन 80 प्रतिशत तकनीकों को मान्यता दिलाने में मदद करेगा, जिनका उपयोग विक्रम-1 कक्षीय वाहन में किया जाएगा, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाना है। विक्रम-एस का प्रक्षेपण सब-ऑर्बिटल में किया गया। इसका मतलब यह है कि यान बाहरी अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद पृथ्वी के चारों ओर ऑर्बिट में नहीं रहेगा। वहीं, विक्रम-1 एक बड़ा यान होगा, जो ऑर्बिटल की उड़ान भरेगा।

स्काईरूट ने रॉकेटों की इस विक्रम श्रृंखला का नाम भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के संस्थापक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा है। ये रॉकेट दुनिया के कुछ लॉन्च वाहनों में से हैं, जिन्हें कार्बन कंपोजिट का उपयोग करके बनाया गया है। वाहन में स्पिन स्टेबिलिटी के लिए इस्तेमाल होने वाले थ्रस्टर्स को 3डी प्रिंटेड किया गया है। स्काईरूट कंपनी 2018 में शुरू की गई थी।

वहीं, प्रक्षेपण यान में इस्तेमाल होने वाले इंजन का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर ‘कलाम-80’ रखा गया है। कंपनी ने कहा कि इस लॉन्च से भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में पहला निजी रॉकेट निर्माता बनने पर बहुत गर्व महसूस कर रही है। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि लगभग 100 स्टार्ट-अप कंपनियों ने पंजीकरण कराया है और वे “अंतरिक्ष क्षेत्र के विभिन्न डोमेन” में इसके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

बेंगलुरु टेक समिट 2022 में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि विक्रम-एस तीन सैटेलाइस्ट को अंतरिक्ष में ले जाएगा, जिसमें स्पेसकिड्ज इंडिया के फनसेट नाम का एक उपग्रह भी शामिल है। इसके कुछ हिस्सों को स्कूली छात्रों द्वारा विकसित किया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली में AIMIM चीफ ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं

Posted by - February 20, 2023 0
दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अशोक रोड स्थित सरकारी घर पर रविवार देर…

SCO के विदेश मंत्रियों की दूसरे दिन की बैठक शुरू, बिलावल भुट्टो सहित 7 अन्य विदेश मंत्रियों का जयशंकर ने किया स्वागत

Posted by - May 5, 2023 0
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के आठ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का गोवा के पणजी में भारतीय विदेश मंत्री डॉ…

टूटा ‘महाभारत के कृष्ण’ नीतीश भारद्वाज और IAS अफसर पत्नी का 12 साल पुराना रिश्ता

Posted by - January 18, 2022 0
टीवी शो ‘महाभारत’ (Mahabharat) में श्रीकृष्ण (Shree Krishna) की भूमिका निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) अपनी पत्नी से…

ओरेवा कंपनी के मैनेजर का शर्मनाक बयान, हमारा नहीं, ‘ईश्वर का कृत्य’ है मोरबी ब्रिज हादसा

Posted by - November 2, 2022 0
गुजरात में गत रविवार को हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 135 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हादसे के…

राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि के एंबुलेंस से 280 लीटर शराब बरामद- पप्‍पू यादव ने बोला हमला

Posted by - September 15, 2021 0
बिहार : बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर विवादों में हैं। उनके सांसद निधि से दिए गए एंबुलेंस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *