सुप्रीम कोर्ट ने बनाई जांच कमेटी, पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी अध्यक्षता, ढूंढे जाएंगे इन 3 सवालों के जवाब

250 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Security Breach) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को एक जांच कमेटी गठित की है. जिसकी अध्यक्षता पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा (Indu Malhotra) करेंगी. कमेटी देखेगी कि पीएम की सुरक्षा में क्या चूक हुई, इसके लिए कौन जिम्मेदार है और ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए भविष्य में क्या किया जाए. ये फैसला सीजेआई एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने सुनाया है. एकतरफा जांच के दोषारोपण को दूर करने के लिए जांच समिति बनाई गई है.

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी में पूर्व जज इंदु मल्होत्रा के अलावा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल , DG एनआईए या उनकी तरफ से नामित कोई अधिकारी (जो IG रैंक से कम का ना हो) शामिल हैं. चंडीगढ़ पुलिस के DG और पंजाब के ADGP (सुरक्षा) को भी शामिल किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में फैसला सुनाते हुए कहा एकतरफा जांच के दोषारोपण को दूर करने के लिए जांच समिति बनाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द दायर करेगी.

राज्य और केंद्र को जांच से रोका

फैसले में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पीएम के सुरक्षा उल्लंघन से संबंधित इस तरह के संवेदनशील मुद्दे को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा एकतरफा जांच के लिए नहीं छोड़ा जा सकता है इसलिए पंजाब सरकार और केंद्र द्वारा गठित जांच समितियों की कार्यवाही पर रोक लगा दी है (PM Security Breach Supreme Court). ऐसे में एक प्रशिक्षित स्वतंत्र और न्यायिक शख्स को जांच का जिम्मा दिए जाने की जरूरत है. जिसे बाकी सदस्य सहयोग करेंगे. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था वह पीएम मोदी की सुरक्षा के मामले में गंभीर है.

केंद्र सरकार ने क्या कहा?

केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर है. पीएम मोदी की सड़क यात्रा की जानकारी पंजाब सरकार के पास पहले से थी. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पूरे प्रोसेस के पालन में गड़बड़ी हुई है इस पर कोई विवाद नहीं हो इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि सुरक्षा में चूक और लापरवाही हुई है. ब्लू बुक में लिखा है कि सुरक्षा इंतजाम राज्य पुलिस महानिदेशक की देखरेख में स्थानीय पुलिस करती है.

पंजाब सरकार क्या बोली?

पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से वकील पटवालिया ने सुनवाई के दौरान कहा था कि कोर्ट इस मामले में अगर चाहे तो जांच कमेटी का गठन कर दें, हम उस कमेटी का हर तरह से सहयोग करेंगे लेकिन हमारी सरकार और हमारे अधिकारियों पर अभी आरोप ना लगाए जाएं. पंजाब सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करेगी. केंद्र सरकार की जांच समिति के ऊपर हमको भरोसा नहीं है, कृपया एक स्वतंत्र समिति नियुक्त करें.

डीजीपी को जारी हुआ था नोटिस

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के दौरान कहा कि पीएम का काफिला प्रदर्शनकारियों से 100 मीटर की दूरी पर पहुंच गया था. जो नोटिस चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी को जारी हुआ, उसका कानूनी आधार है. सड़क के बारे में सही जानकारी देना डीजीपी का काम था. सड़क पर ब्लॉक हो, तो भी एक रास्ता खुला रखना प्रशासन का काम था. पीएम के काफिले को प्रदर्शनकारियों की जानकारी नहीं थी. गंभीर बात यह है कि राज्य सरकार दोनों का बचाव कर रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लश्कर-ए-तैयबा: शिमला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, हिमाचल में अलर्ट

Posted by - November 12, 2021 0
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से अंबाला मंडल रेल प्रबंधन को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें शिमला रेलवे स्टेशन…

G-20: भारत ने दिखाया परिवर्तन का पहिया, कोणार्क च्रक के सामने PM मोदी ने दुनियाभर के नेताओं से किया हैंडशेक

Posted by - September 9, 2023 0
भारत के दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम को सिर्फ सफल ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक…

पख्तिका प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप, इस्‍लामाबाद तक महसूस हुए झटके, 255 की मौत, सैकड़ों घायल

Posted by - June 22, 2022 0
अफगानिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप आया है, जिसमें 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। अफगानिस्तान की सरकारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *