तेलंगाना BJP अध्यक्ष बंदी संजय गिरफ्तार, हंगामा करने पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

150 0

तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आधी रात को बंदी संजय को करीमनगर में उनके आवास से हिरासत में लिया था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का विरोध किया था। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने बंदी संजय को गाड़ी में बैठाकर ले गई। बीजेपी ने बंदी की हिरासत का विरोध करते हुए पूरे राज्य में प्रदर्शन करने की धमकी की है। बता दे कि बीजेपी चीफ को ऐसे समय में हिरासत में लिया गया है जब तीन दिन बाद 8 अप्रैल को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर पहुंचने वाले हैं।

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां

पुलिस को भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा। दरअसल, पुलिस बंदी संजय को मेडिकल जांच के लिए पलकुर्थी के एक अस्पताल लेकर जा रही थी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश की और हंगाम करने लगे। मौजूदा माहौल को देखे हुए कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

बीजेपी ने लगाया ये आरोप

भाजपा के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया। उन्हें करीमनगर स्थित उनके आवास से अवैध रूप से पकड़कर ले गए। रेड्डी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सुबह कोई कानूनी प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए थी, बंदी संजय कहां जाएंगे। यह तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के अलावा और कुछ नहीं है।

हिरासत के पीछे की वजह सामने नहीं आई

तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को हिरासत में लिए जाने के समय वहां पर तनाव की स्थिति बन गई, नेता के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश की। पुलिस बंदी संजय को उठाकर ले गई और उन्हें वैन में बिठाया। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता को नालगौंडा जिले के बोम्मला रामाराम पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। अभी तक हिरासत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

राज्य भर में प्रदर्शन का ऐलान

पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव प्रमेंदर रेड्डी ने कहा कि एक सांसद के खिलाफ आधी रात को इस कार्रवाई की क्या जरूरत थी। अपराध क्या है और क्या केस है। वे हमें कुछ भी नहीं बता रहे हैं। ये केवल इसलिए है कि वह पेपर लीक मामले पर लगातार राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। बंदी संजय को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ राज्य व्यापी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कि हम पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ राज्य भर में प्रदर्शन करेंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब IPS संजय सिंह को दिया गया है आर्यन खान का ड्रग केस, जानें कौन हैं ‘बेदाग छवि’ वाले अधिकारी, CBI में भी कर चुके हैं काम

Posted by - November 6, 2021 0
मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई तरह के सवाल उठने के बाद उन्हें क्रूज ड्रग केस से…

Voter ID कार्ड से आधार नंबर को जोड़ने वाला ‘चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक’ लोकसभा से पारित

Posted by - December 20, 2021 0
लोकसभा में सोमवार को ‘‘चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक, 2021’ पारित हो गया. इस विधेयक के पास होने के बाद लोकसभा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *