दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक मेलों और प्रदर्शनियों को दी अनुमति

350 0

नई दिल्ली। कोरोना से जंग के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को शहर में प्रदर्शनियों को आयोजित करने की अनुमति दे दी है। यह आदेश 16 सितम्बर से प्रभावी होगा।

दरअसल कोरोना वायरस के मामलों में कमी और स्थिति नियंत्रण में होने के कारण सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि व्यापार से व्यवसाय और व्यवसाय से ग्राहक में प्रदर्शनियों को अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रदर्शनी के आयोजक निर्धारित एसओपी के सख्त पालन कराने के लिए जिम्मेदार होंगे।

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम या मेले को आयोजित करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करना होगा।

कोविड गाइड़लाइन के मुताबिक मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, नियमित रूप से हाथ धोना, सैनिटाइटर का उपयोग आदि के पालन के लिए कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए जिम्मेदार होंगे।

यदि कार्यक्रम में कोई भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआहुए तो प्रदर्शनी के आयोजक के खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ने क्लास 1 से 8 वीं, तक की जूनियर कक्षाओं को फिर से खोलने के लिए टाल दिया गया है। यह आदेश 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगा।

दरअसल दिल्ली सरकार ने क्लास 9 वीं से 12 तक के छात्रों के लिए 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों को पहले की तरह फिर से खोल दिया था। इस दौरान डीडीएमए ने बुधवार को दिल्ली के स्कूल को जूनियर कक्षाओं के लिए फिर से खोलने पर एक अहम फैसला लेने के लिए विशेषज्ञ समिति के साथ बैठक की।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मादा मच्छरों के पीछे पड़ी योगी सरकार, दिया 600 मच्छरों को पकड़ने का टारगेट

Posted by - November 15, 2021 0
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी शहर में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए योगी सरकार गंभीर नज़र…

चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका, एक साथ 50 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा

Posted by - October 13, 2022 0
आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगे हैं. 27 साल से शासन कर…

अखिलेश-जयंत समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

Posted by - February 4, 2022 0
आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी  समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *