चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका, एक साथ 50 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा

270 0

आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगे हैं. 27 साल से शासन कर रही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर आम आदमी पार्टी (आप) भी ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लग गई है. इस बीच चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य में पार्टी के 50 से ज्यादा नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. उंझा विधानसभा में कांग्रेस में टूट-फूट हाल नजर आ रहा है. असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दिया है.

बताया जा रहा है कि उंझा उमिया माताजी संस्थान स्वागत समिति के अध्यक्ष, उंझा नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष दशरथ भाई पटेल ने पार्टी छोड़ दी है. वहीं, उंझा तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. इनके साथ ही तालुका की पूर्व पंचायत अध्यक्ष शांताबेन पटेल ने कांग्रेस छोड़ी. पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि महेश चौधरी ने कांग्रेस छोड़ दी है.

पांच साल पहले दी थी BJP को टक्कर, मौजूदा स्थिति कमजोर

आपको बता दें कि गुजरात में ही पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो कांग्रेस राज्य में बेहद कमजोर हुई है. कई विधायक भी पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. हार्दिक पटेल जैसा स्ट्रांग फेस, जो युवाओं का मजबूत नोट बैंक माना जाता है, उसने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

इस साल के अंत में गुजरात में चुनाव होने हैं. 27 साल से शासन कर रही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा के जरिए वोट बैंकों को लुभाने के लिए जन-जन से संवाद का भी पार्टी ने प्लान किया है. बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपने मास्टर प्लान के तहत 9 दिन में 144 विधानसभाओं को साधेंगे. जिसके तहत 145 जनसभाएं करेंगे. पूरे प्लान को एग्जीक्यूट सही तरीके से कराने की पूरी जिम्मेदारी गुजरात मूल के 5 केंद्रीय मंत्रियों की होगी. अभी हाल ही में बीजेपी ने दो सौ नेताओं के पार्टी में शामिल होने का दावा किया था. इसमें आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे, जिन्होंने बीजेपी का दामन थामा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शादी की शहनाई के बीच मौत का मातम, बारात रवाना होने से पहले पांच सलेंडर फटे, अब तक पांच की मौत, 50 भर्ती

Posted by - December 9, 2022 0
जोधपुर में गुरुवार शाम बारात रवाना होने से ठीक पहले हुए सलेंडर धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा…

दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला, बिल्डर की पत्नी का बेरहमी से कत्ल, फिर हमलावर ने खुद को भी उड़ाया

Posted by - July 28, 2023 0
दिल्ली में 42 साल की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में हमलावर ने खुद को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *