घटिया निर्माण की हद- उद्घाटन में विधायक ने फोड़ा नारियल तो टूटी सड़क, जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठी

756 0

बिजनौर. अभी तक आपने निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़कें उखड़ती देखी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तो घटिया निर्माण की हद ही पार हो गई। सवा करोड़ रुपये से नवनिर्मित सड़क उद्घाटन के दौरान नारियल फोड़ते समय ही टूट गई। यह देख उद्घाटन के लिए पहुंची विधायक सुचि मौसम चौधरी गुस्से से लाल हो गईं और मौके पर जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की जांच करने की मांग की। इस दौरान हंगामे करते हुए विधायक सुचि चौधरी वहीं धरने पर बैठ गईं। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने तत्काल एक टीम का गठन कर मौके पर भेजी। जहां खुद सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने सड़क से नमूने लेकर सील कराते हुए जांच के लिए भिजवाए।

दरअसल, बिजनौर नहर पटरी मार्ग पर सिंचाई विभाग ने 1.16 करोड़ रुपये की लागत से 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। गुरुवार को सड़क के उद्घाटन के लिए सदर विधायक सुचि चौधरी को बुलाया गया था। उद्घाटन कार्यक्रम में समय से पहुंची विधायक सुचि मौसम चौधरी ने जैसे ही नारियल उठाकर सड़क पर मारा तो सड़क पर डाली गई रोड़ी उखड़ गई, लेकिन नारियल नहीं फूट सका। इसी बीच रिमझिम बारिश शुरू हो गई। विधायक ने निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तत्काल जांच की मांग की और वहीं धरना देकर बैठ गईं।

तीन घंटे बैठी रहीं धरने पर

विधायक ने मांग की कि जिला प्रशासन तत्काल सड़क निर्माण की जांच करे। इस दौरान करीब तीन घंटे तक विधायक सुचि चौधरी धरने पर ही बैठी रहीं। विधायक के धरने और खराब सड़क निर्माण की बात सुन जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इसकी जानकारी मिलते ही सड़क निर्माण की जांच के लिए आनन-फानन में एक टीम का गठन किया और उसे मौके पर भेज दिया। मौके पर पहुंची टीम को खुद विधायक सुचि चौधरी ने सड़क के नमूने भरकर जांच के लिए दिए।

फावड़ा मारते ही उखड़ी सड़क

सदर विधायक के नारियल फोड़ने के दौरान सड़क की गिट्‌टी बाहर आ गई थी। इसके बाद विधायक सुचि मौसम चौधरी ने मौके पर फावड़ा मंगाया। जैसे ही विधायक ने फावड़ा चलाया तो सड़क ऐसे उखड़ती चली गई जैसे अभी तक बनी ही नहीं है। जिलाधिकारी के आदेश पर गठित टीम में लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने सड़क निर्माण सामग्री के सैंपल लिए हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस भ्रष्टाचार की पोल खुल पाती है या फिर वहीं ढाक के तीन पात वाली स्थित रहती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इनकम टैक्स की टीम नई दिल्ली और मुंबई के दफ्तर में मौजूद, स्थिति जल्द सुलझने की उम्मीद- BBC

Posted by - February 14, 2023 0
भारत में मौजूद बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्स का सर्वे जारी है। इनकम टैक्स की टीम के बीबीसी दफ्तरों…

स्नातक पार्ट वन, पार्ट टू ऑनर्स की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न

Posted by - June 2, 2022 0
चकाई- पीपीवाई महाविद्यालय चकाई में जारी स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट टू की परीक्षा गुरुवार को भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार…

बाहर से लोगों को लाकर दंगा करा रही BJP! ममता बनर्जी बोलीं- जुलूस में बंदूक लेकर कर रहे डांस

Posted by - April 4, 2023 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा और हुगली में हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. मंगलवार को…

यूपीः हापुड़ में UPSIDC की फैक्ट्री में आग से 8 की मौत, दमकल की टीमें मौके पर, जानिए आग लगने की वजह

Posted by - June 4, 2022 0
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *