बेंगलुरु में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

248 0

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इन स्कूलों को ईमेल के जरिए स्कूल परिसर में बम होने (Bomb Threat) की धमकी दी गई है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद इन स्कूलों में तलाशी शुरू कर दी गई है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने बताया कि स्कूल में बम होने की खबर मिलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के सात स्कूलों को परिसर में बम होने की धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। “स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है,” इस मैसेज के साथ धमकी भरे ईमेल स्कूलों को आए थे। इन जगहों पर बम निरोधक दस्ते को भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इन स्कूलों में पहुंच चुके हैं।

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया कि अभी तक स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। स्थानीय पुलिस मौके पर तलाशी अभियान चला रही है और इसकी जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि जो ईमेल स्कूलों को आया है, उसकी जांच भी की जाएगी। इसके पीछे कौन लोग हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। शहर के पुलिस आयुक्त ने कहा कि आगे जो भी जानकारी मिलती है, वे उसके बारे में बताएंगे। इससे जुड़ी और कोई जानकारी देने से उन्होंने इनकार किया।

स्कूल परिसर को खाली कराया गया, तलाशी अभियान जारी

वहीं, बेंगलुरु के स्कूलों में बम होने की धमकी के बाद स्कूल प्रशासन सहमा हुआ है। इस धमकी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, पुलिस मौके पर मौजूद है और स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

शहर के सात स्कूलों को ऐसे धमकी भरे ईमेल आए हैं जहां पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। जानकारी के मुताबिक, इन स्कूलों से अभी तक किसी तरह की विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जिस फोन से निर्वस्त्र महिलाओं का बनाया था वीडियो उसे पुलिस ने किया जब्त, फॉरेंसिक टीम करेगी जांच

Posted by - July 24, 2023 0
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनका वीडियो बनाने के मामले को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी…

इंटरपोल की 90वीं महासभा में पीएम मोदी ने स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का किया जारी

Posted by - October 18, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा का शुभारंभ किया। इस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *