बिजली संकट से निपटने को कोल, रेल और पॉवर तीनों मिनिस्ट्री ने मिलकर बनाया ‘क्राइसिस ग्रुप

338 0

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक अहम बैठक की, बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, (RK Singh) कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) और उर्जा और कोयला मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए, इसके अलावा एनटीपीसी के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

देश में बिजली संकट (Power Crisis)से निपटने को कोल, रेल और पॉवर तीनों मिनिस्ट्री ने मिलकर ‘क्राइसिस ग्रुप’ बनाया है। तीनों मंत्रलाय के बड़े अधिकारी है शामिल, 24/7 मॉनिटरिंग हो रही है, देश के 135 बड़े थर्मल पावर प्लांट की सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी यानि CEA यूनिट के तहत मॉनिटरिंग होती है। डिमांड के मुताबिक कोयले की रैक को डाइवर्ट किया जाता है। फिलहाल इनमें से क़रीब 120 प्लांट तक मालगाड़ियों से कोयला पहुंचता है. रेलवे को माल सप्लाई के लिए 750 रेक की ज़रूरत है लेकिन उसके पास 100 रेक रिजर्व है।

रेलवे से हर रोज़ क़रीब 4000 टन कोयले की ढुलाई हो रही है

फिलहाल रेलवे से हर रोज़ क़रीब 435 रेक यानि क़रीब 4000 टन कोयले की ढुलाई हो रही है, माना जा रहा है कि यह 450 रेक तक पहुंचने के बाद पावर हाउसेस में कोयले का संकट ख़त्म हो जाएगा दूसरी तरफ 2 साल पहले मालगाड़ियों की औसर स्पीड 24 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़कर क़रीब 46 किलोमीटर प्रतिघंटे हो चुकी है।

बारिश की वजह से कोयले की कम ख़ुदाई और ढुलाई की वजह से देश के कई पावर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक काफ़ी कम हो गया है, इससे कई प्लांट्स में बिजली के उत्पादन पर असर पड़ने का भी आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली को किसी भी तरह के बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा’

गौर हो कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने रविवार को दिल्ली वितरण कंपनियों को बिजली आपूर्ति करने वालों सहित सभी ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला भंडार की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा था कि दिल्ली को किसी भी तरह के बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है।

देश में बिजली संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध’

कोयला मंत्रालय और सीआईएल ने आश्वासन दिया है कि देश में बिजली संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है, और बिजली आपूर्ति में व्यवधान का कोई भी डर पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा था कि बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक चार दिनों से अधिक की आवश्यकता के लिए पर्याप्त है। चूंकि, सीआईएल द्वारा कोयले की आपूर्ति तेज की जा रही है, इससे बिजली संयंत्र में कोयले के स्टॉक में धीरे-धीरे सुधार होगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ईदगाह मैदान में मनेगी गणेश चतुर्थी! HC से मंजूरी, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

Posted by - August 30, 2022 0
कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी का जश्न मनेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार (30…

मुलायम की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद वायरल हुई तो रद्द किया कार्यक्रम

Posted by - October 20, 2022 0
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने का मामला सामने आया है.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *