गठबंधन के तहत BJP 65 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिए कैप्टन की PLC और ढींढसा को क्या मिला

289 0

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एक अहम घोषणा की है। इस घोषणा में उन्होंने अमरिंदर सिंह की पार्टी PLC और ढिंढसा की पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे के आखिरी फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है। भाजपा पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा के साथ चुनाव लड़ेगी। भाजपा यहाँ 65 सीटों पर, अमरिंदर की पार्टी 37 सीटों पर और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान जेपी नड्डा ने पंजाब को लेकर एनडीए के विजन को भी स्पष्ट किया और कहा कि पंजाब की सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है। पंजाब चुनावों के लिए मतदान 14 फरवरी को होने हैं, जबकि 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।

क्या कहा जेपी नड्डा ने?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “भाजपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख 37 सीटों पर और शिअद-संयुक्त प्रमुख 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।”

पंजाब को लेकर NDA के विजन को किया स्पष्ट

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नड्डा ने आगे कहा, “पंजाब पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सुरक्षा एक बहुत छोटा सा मुद्दा है। यह चुनाव स्थिरता और सुरक्षा के लिए है। पंजाब की सुरक्षा को पटरी पर लाना हमारा उद्देश्य है।

‘पंजाब सुरक्षित तो देश भी सुरक्षित’

उन्होंने जोर देते हुए कहा, “ये चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का जरिया नहीं है, इस चुनाव का उद्देश्य केवल सरकार बदलना नहीं है। ये चुनाव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए और पंजाब को स्थिरता देने के लिए है। पंजाब सुरक्षित रहता है तो देश सुरक्षित रहता है।

पंजाब में माफियाराज के मुद्दे को भी उठाया

1984 के सिख दंगों पर जेपी नड्डा ने कहा, “1984 के दंगों की जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SIT का गठन किया और आज आरोपी जेलों में हैं।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि “माफियाराज ने पंजाब को खोखला करने का काम किया है। आज राज्य में जमीन माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया, इन सभी ने पंजाब को खोखला किया है और आज भी कर रहे हैं, इसलिए NDA गठबंधन एक कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ रहा है कि हम इस माफियाराज को समाप्त करेंगे।”

कैप्टन अमरिंदर सिंह जारी कर चुके हैं उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के लिए 22 उम्मीदवारों की पहली सूची 23 जनवरी को जारी कर दी थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र पटियाला अर्बन से ही चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब लोक कांग्रेस की 37 सीटों में से अधिकतम 26 सीटें मालवा क्षेत्र से हैं, जिसे कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 2007 के विधानसभा चुनावों में अकेले दम कांग्रेस को जीत दिलाई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शुभेंदु अधिकारी के काफिले की टक्कर से युवक की मौत, ड्राइवर पर हत्या का केस, TMC की गिरफ्तारी की मांग

Posted by - May 5, 2023 0
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के…

‘हर घर नल का जल’ योजना में उपमुख्यमंत्री के साले बहु रिश्तेदारों को मिले 53 करोड़ रुपए से ज्यादा के ठेके

Posted by - September 22, 2021 0
बिहार : पांच साल पहले बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सभी को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए…

सूडान से भारतीयों की निकासी के लिए तैयार करें प्लान, PM मोदी ने हाई-लेवल मीटिंग में दिए निर्देश

Posted by - April 21, 2023 0
सूडान में भारतीयों की सुरक्षा संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *