बालू माफिया को चेकिंग के लिए रोका तो कांस्टेबल पर चढ़ा दिया ट्रक, मौके पर हुई मौत

115 0

कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार रात बालू माफिया के ट्रक ने एक पुलिस कांस्टेबल को कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. कलबुर्गी जिले में एक ट्रक अवैध रूप से खनन कर निकाले गए बालू को लेकर जा रहा था, जिसे रोकने पर उसने कांस्टेबल को कुचल दिया. ये घटना Kalaburagi जिले के जीवार्गी के नारायणपुर गांव में सामने आई. फिलहाल पुलिस कांस्टेबल को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल एम चौहान ने नारायणपुर गांव से गुजर रहे बालू के ट्रक को रोकने के लिए सिग्नल दिया. पुलिस कांस्टेबल चाहते थे कि ये पता लगाया जा सके कि ये बालू अवैध रूप से तो खनन कर नहीं ले जाया जा रहा है. जब उन्होंने ट्रक ड्राइवर को रुकने का सिग्नल दिया, तो ड्राइवर ने ऐसा करने के बजाय ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी. जिसकी वजह से ट्रक कांस्टेबल को कुचलते हुए गुजर गया. इस घटना में एम चौहान की मौके पर ही मौत हो गई.

ड्राइवर के ऊपर मुकदमा दर्ज
कलबुर्गी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईशा पंत ने कहा कि हमने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सिधाना के रूप में हुई है. ट्रक में बालू ले जाया जा रहा था और उस समय पुलिस कांस्टेबल चौहान पेट्रोलिंग पर थे, ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है. ड्राइवर के ऊपर इंडियन पीनल कोड की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्रियांक खरगे ने दिए जांच के आदेश
कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. खरगे का कहना है कि उन्होंने पुलिस विभाग को सख्त आदेश दिया है कि अवैध बालू खनन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कर्नाटक में अवैध बालू खनन के कई सारे मामले सामने आते रहे हैं. 2018 में मुलारपटना पुल ढह गया था, जिसके बाद अवैध रेत खनन को लेकर काफी चर्चा हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि बालू माफिया पुल के आधार के पास में खुदाई कर रहा था और यहां से रेत निकालकर ले जा रहा था. इस वजह से पुल कमजोर हुआ और फिर गिर गया.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- राष्ट्रवादी नहीं, लेकिन देशभक्त हैं ओवैसी, बस हिंदू-मुस्लिम DNA पर हैं मतभेद

Posted by - February 5, 2022 0
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तीव्र आलोचना की है। हमले की आलोचना…

दिल्ली-नोएडा वालों को मिली बड़ी राहत, CM केजरीवाल ने किया आश्रम फ्लाईओवर का उद्‌घाटन

Posted by - March 6, 2023 0
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर आज शाम से जनता के लिए खुलने जा रहा है। दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद…

अग्निवीरों पर सरकार मेहरबान, अब रक्षामंत्री का ऐलान, रिटायरमेंट के बाद सस्ती दरों पर मिलेगा कर्ज

Posted by - June 18, 2022 0
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में भले ही बवाल मचा हो, लेकिन सरकार इस योजना को जल्द से जल्द शुरू…

भारतीय वैज्ञानिक का कमाल, सौरमंडल से बाहर खोज निकाला जूपिटर से 13 गुना बड़ा ग्रह

Posted by - May 30, 2023 0
भारतीय प्रोफेसर की अगुवाई वाली वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने एक बड़ी खोज की है। इस टीम ने एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *