बदलेगा फर्रुखाबाद का नाम? पांचाल नगर करने की उठी मांग, इलाके का महाभारत से है रिश्ता

247 0

फर्रुखाबाद : बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फर्रुखाबाद जिले का नाम बदलकर पांचाल नगर या अपरकाशी करने की मांग की। जिले के इतिहास पर विस्तार से बताते हुए, सांसद ने कहा कि महाभारत के समय में इस क्षेत्र को पांचाल कहा जाता था, पांडव रानी द्रौपदी के पिता द्रुपद इसके राजा थे।

यहां द्रौपदी का हुआ था ‘स्वयंवर’

उन्होंने लिखा कि राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल थी, जो जिले में स्थित है और जहां द्रौपदी का ‘स्वयंवर’ हुआ था। उन्होंने कहा कि गंगा और रामगंगा और काली नदी के करीब स्थित फर्रुखाबाद का इतिहास पुराणों के समय से ही काफी समृद्ध है। उन्होंने कहा कि राजा द्रुपद की सेना छावनी क्षेत्र में रहती थी। आज, दो रेजिमेंट केंद्र हैं- राजपूत रेजिमेंट और सिख एलआई।

कंपिल का हिंदू और जैन दोनों के लिए धार्मिक महत्व

उन्होंने कहा कि कंपिल का हिंदू और जैन दोनों के लिए धार्मिक महत्व है। उन्होंने कहा कि पहले जैन तीर्थंकर ऋषभदेव ने यहां एक धर्मोपदेश दिया था। संकिस्सा बौद्धों के लिए एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। श्रीलंका, कंबोडिया, थाईलैंड, बर्मा (म्यांमार) और जापान जैसे देशों ने यहां बड़े बौद्ध विहार बनाए हैं।

फर्रुखाबाद को ‘अपरकाशी’ भी कहा जाता है

भाजपा सांसद ने कहा कि काशी की तरह, ‘शिवालय’ (भगवान शिव के मंदिर) हर गली में मौजूद हैं, इसलिए इस शहर (फर्रुखाबाद) को ‘अपरकाशी’ भी कहा जाता है।

फर्रुखसियर ने शहर का नाम बदलकर कर दिया फर्रुखाबाद

उन्होंने लिखा कि हालांकि 1714 में मुगल शासक फर्रुखसियर ने शहर का नाम बदलकर फर्रुखाबाद कर दिया था। इसलिए आपसे अनुरोध है कि भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए फर्रुखाबाद जिले का नाम बदलकर पांचाल नगर या अपरकाशी कर दिया जाए।

उन्होंने आगे कहा कि जिले में निबकारोरी (Nibkarori) रेलवे स्टेशन भी है। उन्होंने कहा कि नीब करोरी बाबा एक हिंदू गुरु और भगवान हनुमान के भक्त थे, और 1960 और 70 के दशक में भारत की यात्रा करने वाले कई अमेरिकियों के आध्यात्मिक गुरु होने के लिए भारत के बाहर जाने जाते थे।

दिसंबर 2021 में, उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया।  इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया गया था।

सत्ता में आने के बाद से, आदित्यनाथ सरकार ने फैजाबाद और इलाहाबाद जिलों सहित कई प्रतिष्ठानों के नाम बदल दिए हैं, जिनका नाम बदलकर क्रमशः अयोध्या और प्रयागराज कर दिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा, वोटिंग के दौरान अब तक 12 की मौत; हुगली में भारी बमबारी, दर्जनों घायल

Posted by - July 8, 2023 0
पंचायत चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार जारी है. शनिवार की सुबह सात बजे राज्य के पंचायत की…

60 साल के साधु को मारा फिर टुकड़ों में काटकर फेंक दिया, मुस्लिम धर्म छोड़ बने थे हिंदू

Posted by - December 21, 2022 0
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां नदी किनारे एक साधु का…

PM नरेंद्र मोदी की 13 वीं ब्रिक्स सम्मेलन अध्यक्षता, कहा आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं की आवाज़ है

Posted by - September 9, 2021 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। पीएम मोदी ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *