RSS प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता बताने वाले अहमद इलियासी को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

201 0

अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ उमेर अहमद इलियासी को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त लिया है, जब अहमद इलियासी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. पिछले महीने डॉ उमेर अहमद इलियासी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से नई दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में मुलाकात की थी और उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ बताया था. उनके इस बयान को लेकर इलियासी से कई मुस्लिम संगठन नाराज दिखे.

डॉ उमेर अहमद इलियासी ने बताया है कि मुझे 22 सितंबर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में मुझे फोन पर धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि देश का माहौल खराब करने वाले मुझे सर तन से जुदा करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक शख्स ने पहले फोन पर नाराजगी जताई और फिर अपशब्द बोलने लगा. मुझे सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. 22 सितंबर को ही मोहन भागवत ने दिल्ली की एक मस्जिद में उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान मुस्लिम समुदाय के अन्य कई नेता भी मौजूद रहे.

उमेर अहमद इलियासी ने क्या कहा था?

उमेर अहमद इलियासी ने भागवत से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा था, ”भागवत का हमारे यहां आना एक सौभाग्य की बात है. वह हमारे राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि हैं. देश की एकता और अखंडता बनी रहनी चाहिए, हम सबके पूजा करने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं और उससे पहले हम सब इंसान हैं और इंसानियत हमारे अंदर रहनी चाहिए और हम भारत में रहते हैं तो हम भारतीय हैं.”

मुस्लिम समाज से संपर्क बढ़ाने के अभियान में जुटे हैं भागवत

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा था कि आरएसएस के सरसंघचालक भागवत समाज और जीवन के अलग अलग तरह के लोगों से मिलते रहते हैं. मुस्लिम समाज से लगातार संपर्क बढ़ाने के अभियान में जुटे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले महीने एक अगस्त को भी अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ इमाम उमेर अहमद इलियासी से मुलाकात की थी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बाबा रामदेव ने शुरू की कांवड़ सेवा, बोले- गाय के शुद्ध घी का भंडारा भी चलेगा; लोग पूछने लगे- यहां भी मार्केटिंग?

Posted by - July 26, 2022 0
देश के कई राज्यों में कांवड़ यात्रा चल रही है। सुरक्षा के लिहाज से गाड़ियों को रोका गया है। उत्तर…

BJP सांसद की दो पत्नियां, ‘पतिदेव’ ने दोनों के साथ मनाया करवा चौथ, सामने आई तस्वीर

Posted by - October 14, 2022 0
करवा चौथ (Karva Chauth) का पर्व गुरुवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत…

जर्मनी के बर्लिन में भी लगे मोदी-मोदी के नारे, बच्चों से मिले पीएम

Posted by - May 2, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की यूरोप यात्रा पर जर्मनी पहुंचे। पीएम का भव्य स्वागत हुआ। बर्लिन एयरपोर्ट पर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *