Udaipur में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर युवक की गला काटकर हत्या, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

225 0

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले नूपुर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसके बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही थी। इसके बाद शख्स ने अपनी दुकान भी नहीं खोली। मृतक कन्हैया लाल ने कुछ युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद समुदाय विशेष के युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है।

सीएम गहलोत ने की शांति की अपील:
सनसनीखेज हत्याकांड के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट लोगों से शांति की अपील की है। सीएम गहलोत ने कहा कि उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।

सीएस उषा शर्मा के स्तर पर हो रही उच्च स्तरीय बैठक
इस मामले में मुख्य सचिव उषा शर्मा के स्तर पर बैठक ली जा रहीं है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, डीजी इंटेलीजेंस सहित अन्य संबंधित अधिकारी वीसी से जुड़े है। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर और हालात को संभालने को चिंतन हो रहा है। बैठक के बाद घटना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

घटना को लेकर तनाव की स्थिति:
उदयपुर शहर के धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में टेलरिंग शॉप चलाने वाले कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने तलवार से गर्दन पर ऐसा वार किया की गर्दन धड़ से कटकर अलग हो गई। बताया गया कि दुकान के अंदर 7 लोग काम करते हैं, इसमें से हमलावरों ने कन्हैयालाल पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका साथी ईश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र के बाजार बंद हो गए, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है।

क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात:
सूत्रों के मुताबिक मृतक कन्हैयालाल ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जिसको लेकर समुदाय विशेष के एक पक्ष में गहरी नाराजगी हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश कर दी थी। विवाद के कुछ समय तक कन्हैया लाल ने दुकान बंद रखी। स्थिति सामान्य होती मानकर कन्हैयालाल दुकान पर पहुंचा और अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी एसपी को फोन कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

’10 की उम्र में हाईस्कूल पास, ये करिश्मा कैसे?’, महुआ मोइत्रा ने BJP MP निशिकांत दुबे की एज पर उठाये सवाल तो आने लगे ऐसे कमेंट

Posted by - March 21, 2023 0
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग चल रही है। TMC सांसद पर भाजपा…

राष्ट्रपति चुनाव में NDA के साथ थी JMM, उपराष्ट्रपति चुनाव में बदला पाला, अलवा को समर्थन

Posted by - August 3, 2022 0
राष्ट्रपति चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में…

डबल मर्डर केस में RJD के पूर्व सांसद दोषी करार, प्रभुनाथ सिंह को SC ने दी उम्रकैद की सजा

Posted by - September 1, 2023 0
जिस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व एमपी प्रभुनाथ सिंह को निचली अदालत और हाई कोर्ट ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *