दिल्ली में 26 हजार करोड़ का घोटाला, सिसोदिया को जाना होगा जेल- मनोज तिवारी

189 0

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर भी जेल की तलवार लटक रही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली का एक मंत्री पिछले एक महीने से सलाखों के पीछे है. इस देश के कई राज्यों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली है जहां नेता भ्रष्टाचारी निकले हैं. उन्होंने कहा कि जहां नेता भ्रष्टाचारी निकले हैं वहां उन नेताओं को हटाया गया है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सब जानते हुए भी ऐसा नहीं कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि पुरानी आबकारी नीति को वापस लाना इस बात की ओर इशारा है कि केजरीवाल एंड कंपनी जेल जाने से डरती है.

मनोज तिवारी ने कहा कि लोकायुक्त ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से 26 हजार के घोटाले की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया आपको जेल जाना ही होगा. वहीं बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि 29 जुलाई का दिन केजरीवाल को जीवन भर याद रहेगा. दिल्ली की सरकार ने दिल्ली की जनता का भरोसा तोड़ा है.

इन दो घोटालों की जांच की मांग

मनीष सिसोदिया के एक मामले में लोकायुक्त ने क्लास रूम घोटाले और ओल्ड एक्सरसाइज पॉलिसी मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बीजेपी के दोनों सांसदों ने आरोप लगाया है कि क्लास रूम घोटाले में में 3 करोड़ की जगह 10 करोड़ रुपए दिए गए. वहीं उन्होंने कहा कि जब लोग कोरोना से मर रहे थे तब दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब पॉलिसी बना रहे थे. दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही थी कि कैसे घर-घर शराब पहुंचाई जाए.

उन्होंने कहा कि हर जोन के आदमी से 20 लाख कैश लिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार वापस पुरानी पॉलिसी ले आई है. पुरानी पॉलिसी को वापस लाना हमारी जीत है. मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपनी बहन ममता बनर्जी से कुछ सीखना चाहिए. उन्होंने कहा अभी देर नहीं हुई है. सतेंद्र जैन को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को बर्खास्त किया जाए.

2019 में की थी शिकायत

बीजेपी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कमरों के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से 4 जुलाई 2019 को शिकायत की थी. यह शिकायत करने में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, बाजेपी नेता हरीश खुराना और नीलकंठ शामिल थे. लोकायुक्त ने कई साल तक इस मामले पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब लोकायुक्त ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को इस मामले में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. जिसके बाद से ही बीजेपी के नेता काफी खुश हैं उनका कहना है कि अब मनीष सिसोदिया बच नहीं पाएंगे और उन्हे जेल जाना पड़ेगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बंगाल: पार्टी से लौटने के बाद मासूम की मौत, बोला परिवार- वहीं हुआ गैंगरेप; TMC नेता का बेटा अरेस्ट

Posted by - April 11, 2022 0
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में जन्मदिन के जश्न से लौटने के बाद एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई।…

Budget 2023 – 7 लाख रुपये इनकम तक कोई इनकम टैक्स नहीं, नए रिजीम में मिलेगा फायदा

Posted by - February 1, 2023 0
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान टैक्स स्लैब में बदलाव की बड़ी घोषणा की है। निर्मला…

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट से झटके के बाद जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Posted by - May 30, 2023 0
दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है।…

कोरोना के साथ ओमिक्रॉन से भी लड़ेगी यह दवा, डॉक्टरों ने तैयार किया उपचार

Posted by - January 6, 2022 0
एमजीएम मेडिकल कॉलेज और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर ब्रांच ने कोरोना संक्रमितों के लिए उपचार प्रोटोकॉल तैयार किया है।…

दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और जिम, कार में सिंगल ड्राइवर को मास्क पहनने से छूट

Posted by - February 4, 2022 0
कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही दिल्‍ली में लगी पाबंदियां भी धीरे धीरे हटने लगी हैं. दिल्ली आपदा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *