दिल्ली में 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार का बड़ा फैसला

154 0

दिल्ली में प्रदूषण की मार के बीच आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, प्राइवेट कंपनियों को भी इसका पालन करने की सलाह दी गई है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से राजधानी में गुरुवार से GRAP-4 लागू किया गया है. इसे CQM ने लागू किया है. उसमें कुछ कैटेगरी को छूट दी गयी थी, जिनमें कुछ कार्यो पर से छूट ह ई जा रही है.

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अलग अलग विभागों के साथ बैठक की गई. बैठक के बाद सरकार ने जरूरी सामान के ट्रकों को छोड़कर बाहर से आने वाले ट्रकों पर रोक लगाने का फैसला किया है. दिल्ली में छोटे डीजल वाहनों में भी जरूरी सामान को छोड़कर सब पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के अंदर इस प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए सरकार ने आज 6 सदस्य मोनिटरिंग कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी देखरेख करेगी कि दिल्ली के ये नियम सही से लागू हो.

दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रक होंगे डायवर्ट

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीएम को पत्र लिख रही है. जिसमें कहा जाएगा कि दिल्ली के चारों तरफ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना है, इसलिए दिल्ली के बॉर्डर पर ही ट्रकों को डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली में 500 पर्यावरण बस सर्विस शुरू करने का आदेश ट्रांसपोर्ट विभाग को दिया गया है. दिल्ली सरकार के अंदर जो वर्कफोर्स है. उनमें से 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्राइवेट दफ्तर के लिए भी आदेश जारी किया गया है. उनसे भी नियम फॉलो करने को कहा गया है.

ऑड-ईवन पर फिर से होगा विचार

दिल्ली सरकार राजधानी के RWA के गार्डो को इलेक्ट्रिक हीटर प्रोवाइड कराएगी.प्रदूषण की वजह से बाजार खुलने और बंद होने के समय मे भी बदलाव किया जाएगा. बाजार एसोसिएशन से भी इसे लेकर बात की जाएगी.गोपाल राय ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-ईवन पर विचार किया जाएगा.दिल्ली सरकार ने 33 टीमों का गठन किया गया है जो इंडस्ट्री को मोनेटरिंग करेंगी.

रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ की फाइल नहीं हुई पास

प्रदूषण के हॉट स्पॉट पर आनंद विहार और विवेक विहार के अलावा दूसरी जगहों पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ की फाइल उपराज्यपाल को भेजी थी, जिसे अब तक उन्होंने पास नहीं किया है.इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सराकर पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपने कार्यालय में नियमों का उलंघन करती है.

400 से ऊपर का एक्यूआई गंभीर

दिल्ली में धुएं की मोटी परत छाये रहने के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं के कारण दोपहर दो बजे एक्यूआई 445 दर्ज किया गया. बता दें कि 400 से ऊपर का एक्यूआई गंभीर माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.वायु गुणवत्ता निगरानी वाले लगभग सभी स्टेशन में गंभीर एक्यूआई दर्ज किया गया जबकि इनमें से 13 स्टेशन में एक्यूआई 450 से ऊपर रहा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नितीश के विधायक की शर्मनाक हरकत-राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी बनियान में घूमे, सफाई दी पेट ख़राब था

Posted by - September 3, 2021 0
पटना – बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल ने एक बेहद शर्मनाक हरकत की…

दिल्ली दंगे में आरोपी शाहरुख पठान का शानदार स्वागत, चार घंटे के लिए पेरोल पर जेल से आया था बाहर

Posted by - May 27, 2022 0
दिल्ली (Delhi) में 2020 की फरवरी में हुए दंगे के दौरान मौजपुर इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *