65 किलो सोना, 394 बिस्किट, तस्करी कर लाई गई 33 करोड़ की बड़ी खेप बरामद

176 0

सोने की तस्करी के मामले में डीआरआई को ऑपरेशन गोल्ड रश के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआरआई की टीम ने पटना और दिल्ली के बाद अब मुंबई में तस्करी कर लाई गई सोने की बड़ी खेप बरामद की है. सोने की इस खेप का कुल वजन 65.46 है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े 33 करोड़ रुपये आंकी गई है. डीआरआई सूत्रों के मुताबिक इस पूरी खेप को सीज कर दिया गया है. इसी के साथ डीआरआई की टीम इस तस्करी गिरोह के जड़ों को खंगालने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि यह खेप 394 बिस्कुट की शक्ल में है.

डीआरआई के अधिकारियों की माने तो मंगलवार को ही इस खेप के बारे में सूचना आई थी. सत्यापन के दौरान यह सूचना सही पाई गई. बताया गया कि विदेशी सोने की यह खेप डोमेस्टिक कोरियर कंसाइनमेंट के रूप में आ रहा है. इसके बाद आनन फानन में टीम बनाकर इस सिंडीकेट का पीछा करते हुए इस टीम ने इस कंसाइनमेंट को सबसे पहले महाराष्ट्र के भिवाड़ी में ट्रैक किया. वहां टीम ने 19 सितंबर को कुल 19.93 किलो सोना जब्त किया. सोने की यह खेप 120 बिस्कुट के शक्ल में थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब सवा दस करोड़ रुपये आंकी गई थी.

लोकेशन से पकड़े गए दो और कंसाइनमेंट

डीआरआई भिवाड़ी वाले कंसाइनमेंट की जांच कर रही रही थी कि पता चला कि उसी कंसाइनर द्वारा दो और कंसाइनमेंट भेजे गए हैं. इन दोनों कंसाइनमेंट को भेजे जाने और रिसीव होने की लोकेशन एक ही थी. इसके बाद डीआरआई की टीम ने इन दोनों कंसाइनमेंट को भी बीच में ही रोक लिया गया. इसमें दूसरे कंसाइनमेंट को बिहार में रोका गया और दूसरे को दिल्ली में रोक कर पूरा माल बरामद किया है.

उत्तर पूर्व के देशों से मिजोरम आई थी खेप

डीआरआई की जांच में पता चला कि उत्तर पूर्व के देशों से सोने की यह खेप तस्करी कर पहले मिजोरम लाई गई थी. वहां से इसे मुंबई पहुंचा था. इसके लिए तस्करों ने अपने हाथ ले जाने के बजाय पूरे माल को कोरियर कर दिया. जानकारी के मुताबिक एक नॉवेल से प्रेरित होकर तस्करों ने सोने की यह खेप ठिकाने तक पहुंचाने के लिए कोरियर कंपनी को जरिया बनाया है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में जिग्नेश मेवानी को मिली जमानत, 30 को हो सकते है रिहा

Posted by - April 29, 2022 0
जिग्नेश मेवानी को शुक्रवार को कोर्ट से राहत मिली। असम की बरपेटा जिले की एक अदालत ने महिला पुलिसकर्मी पर…

UP को मिला तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मोदी बोले- इससे किसानों को भी होगा फायदा

Posted by - October 20, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 589 एकड़ में फैले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।…

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 16 और 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को रिजल्ट

Posted by - January 18, 2023 0
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार 18 जनवरी को मेघालय, त्रिपुरा और…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *