गर्मी शांत हो जाएगी वाले बयान पर बोले अखिलेश यादव, सीएम योगी कम्प्रेशर थोड़े है की ठंडा कर देंगे

341 0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी शांत हो जाएगी’ और ‘शिमला बना दूंगा’ वाले बयान को लेकर सूबे में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी के इस बयान पर तंज किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सीएम हैं, वह कोई कम्‍प्रेशर थोड़े ही हैं जो हमें ठंड कर देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा, “जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं, हम उनको भरोसा दिलाना चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार बनेगी तो भर्ती की जाएगी, गर्मी नहीं।” सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री की जो भाषा बदली है, पहले चरण में जो हवा चल रही है, यहां के लोगों ने ऐसी हवा चलाई है कि भाजपा और खासकर सीएम योगी को समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहा जाए।”

वहीं, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, “युवा, किसान और मजदूर सपा-रालोद गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं, जो भाजपा की हताशा को बढ़ा रहा है… मुख्यमंत्री पद के लिए वह जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं वह ठीक नहीं है। वह हमें धमकी दे रहा है। वे शायद इस क्षेत्र के मिजाज को नहीं समझ पाए।

जयंत चौधरी ने कहा कि इस चुनाव के मुद्दे बहुत स्पष्ट हैं- बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सार्वजनिक मुद्दे। फैसला किसानों और युवाओं को करना है। जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर लोहे की कील लगाने वाली सरकार है।

दूसरी तरफ, गृह मंत्री अनुपशहर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बार फिर अखिलेश-जयंत पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, “परसों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को अपने साथ बैठाया था। जयंत को लगता है कि अगर सरकार बनेगी, तो अखिलेश बाबू उनकी सुनेंगे। अरे! जयंत बाबू जो अपने पिताजी और चाचा की नहीं सुनते, वो आपकी क्या सुनेंगे।”

शाह ने कहा, “एसपी-बीएसपी ने 10 साल तक यूपीए सरकार का समर्थन किया था। मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने यूपी को क्या दिया?। 2014-15 में यूपी सरकार ने यूपी को 66,000 करोड़ रु. दिया और मोदी सरकार ने इस बजट में 1,46,500 करोड़ रु.यूपी को दिया है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की जांच के लिए 24 साल पहले बने MDMA को किया गया बंद, जानिए क्यों

Posted by - October 18, 2022 0
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के पीछे की बड़ी साजिश की जांच के लिए करीब 24 साल…

भाजपा का संकल्प पत्र जारी, किसानों को मुफ्त बिजली, महिलाओं को स्कूटी समेत किये कई वादे

Posted by - February 8, 2022 0
यूपी चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने…

भारत की चेतावनी के बाद रास्ते पर आया यूके, कोविशील्ड को दे दी मान्यता, अब सर्टिफिकेट पर सवाल

Posted by - September 22, 2021 0
नई दिल्ली : कोविशील्ड के खिलाफ ‘भेदभाव’ करने को लेकर भारत की ओर से गंभीर कूटनीतिक आलोचना किए जाने के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *