भूकंप आने से पहले मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट, Google की ये सर्विस बचाएगी जान

155 0

मंगलवार रात आए तेज भूकंप ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को दहला दिया. दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण जान-माल का बहुत नुकसान होता है. दुनिया भर में करोड़ों लोग ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां भूकंप आने की आशंका रहती है. ऐसे में वॉर्निंग सिस्टम जान बचाने में मदद कर सकता है. क्या आप जानते हैं कि आप जिस एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं, उसमें भूकंप आने से पहले अलर्ट मिल जाता है.

अमेरिकी टेक कंपनी गूगल यूजर्स को समय रहते भूकंप का अलर्ट भेज देती है. एंड्रायड यूजर्स को यह अलर्ट उनके फोन पर भूकंप आने से कुछ सेकंड पहले मिलता है. इसके जरिए यूजर्स अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं. आइए इस वॉर्निंग सिस्टम पर करीब से नजर डालते हैं.

Android Earthquake Alerts System

गूगल की इस सर्विस का नाम एंड्रायड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम है. यह बिलकुल फ्री सर्विस है जो दुनिया भर में आने वाले भूकंप का पता लगती है. भूकंप के आने से पहले ये सर्विस एंड्रायड यूजर्स के पास अलर्ट भेजती है. पाकिस्तान में भी कई लोगों को फोन पर भूकंप का अलर्ट मिला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.

ऐसे मिलता है अलर्ट

भूकंप के झटकों का पता लगाने के लिए शेक अलर्ट 1,675 सिसमिक सेंसर के नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. इसके बाद डेटा को एनालाइज किया जाता है और भूकंप की लोकेशन और असर का पता लगता है. ये सिस्टम एंड्रायड फोन पर सीधे अलर्ट भेजता है ताकि लोग भूकंप से बचने की तैयारी कर सकें.

दो तरह के अलर्ट

एंड्रयायड फोन के लिए भूकंप के नोटिफिकेशन को दो तरह से डिजाइन किया गया है. दोनों तरह के अलर्ट नोटिफिकेशन केवल 4.5 या उससे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंपों के लिए भेजे जाते हैं. पहले अलर्ट का नाम ‘बी अवेयर अलर्ट’, जबकि दूसरे का नाम ‘टेक एक्शन अलर्ट’ है.

Android Earthquake Alerts System (Credit: Google)

Be Aware Alert: ये अलर्ट भूकंप के हल्के झटकों के लिए डिजाइन किया गया है. इसके नोटिफिकेशन पर टैप करते ही भूकंप से जुड़ी ज्यादा जानकारी मिलती है. MMI 3 और 4.5 या उससे ज्यादा तीव्रता के झटके आने से पहले ये अलर्ट मिलेगा. हालांकि, ये अलर्ट वॉल्यूम, डू नॉट डिस्टर्ब और नोटिफिकेशन सेटिंग के अनुसार ही काम करेगा.

Take Action Alert: तेज झटकों का खतरा होने पर गूगल ये अलर्ट भेजता है, ताकि आप समय रहते भूकंप से बचने की तैयारी कर पाएं. MMI 5+ शेकिंग और 4.5 या उससे ज्यादा की तीव्रता पर ही ये अलर्ट आएगा. डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग की परवाह किए बिना ये अलर्ट फोन की स्क्रीन को ऑन करता है और तेज आवाज में साउंड भी बजता है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दलित दूल्हे को दबंगों ने पीटा, घोड़ी से जबरन उतारा, बोले- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे गांव में…

Posted by - May 10, 2023 0
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दलित दूल्हे द्वारा घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाने पर अपर कास्ट के कुछ…

लखीमपुर खीरी कांडः राष्ट्रपति कोविंद से मिले राहुल- प्रियंका, केंद्रीय मंत्री को पद से हटाने की मांग

Posted by - October 13, 2021 0
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल…

West Bengal: अब राज्यपाल नहीं, मुख्यमंत्री होंगी सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलपति, पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला

Posted by - May 26, 2022 0
पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में…

सीएम उद्धव ठाकरे ने मराठा कार्ड खेला- औरंगाबाद और उस्मानाबाद के साथ बदला नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम

Posted by - June 29, 2022 0
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने मराठा कार्ड खेला है। उद्धव कैबिनेट ने बुधवार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *