लखीमपुर खीरी कांडः राष्ट्रपति कोविंद से मिले राहुल- प्रियंका, केंद्रीय मंत्री को पद से हटाने की मांग

245 0

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस मुलाकात में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग रखी। बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, गुलाम नबी आज़ाद शामिल रहे। इससे पहले कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय मांगा गया था।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद क्या बोले राहुल: बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 4 किसानों की मौत के बाद कांग्रेस लगातार अजय कुमार मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर मांग कर रही है। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, “लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों कि मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या की है, उसे सज़ा मिले।”

राहुल गांधी ने कहा कि, “हमने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि, जिस व्यक्ति ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। जब तक वह अपने पद पर हैं, तब तक न्याय नहीं मिलेगा। हमने सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों से भी इस मामले की जांच कराने की मांग की है।”

प्रियंका गांधी ने क्या कहा: वहीं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, “राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह आज इस मामले पर सरकार के साथ चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि, उनकी (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) बर्खास्तगी की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह जनता की मांग है और लखीमपुर के पीड़ित किसान परिवारों की मांग है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में बीते तीन अक्टूबर को योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशीष उर्फ मोनू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली के शाहीन बाग में पकड़ा गया ड्रग्स और हेरोइन का जखीरा, NCB ने बरामद किया 400 करोड़ का माल, इंडो-अफगान सिंडिकेट का भंडाफोड़

Posted by - April 28, 2022 0
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एनसीबी ने दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में ड्रग…

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM Modi, ग्लोबल सर्वे में बाइडेन और ट्रूडो जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Posted by - January 21, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका अब भारत के साथ-साथ दुनिया में भी बज रहा है। क्या अमरीका क्या…

कल राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे BJP विधायक, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की उठाएंगे मांग

Posted by - September 5, 2022 0
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जारी सियासी लड़ाई…

आंध्र प्रदेश में सियासी उथल-पुथल: सभी 24 मंत्रियों ने सीएम जगन मोहन रेड्डी को सौंपा इस्तीफा

Posted by - April 7, 2022 0
आंध्र प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) कैबिनेट…

बिलकिस बानो केस में गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 11 दोषियो की रिहाई पर मांगा जवाब

Posted by - August 25, 2022 0
बिलकिस बानो मामले में दायर यचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में 11 दोषियों की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *