गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे भूपेन्द्र पटेल

350 0

नई दिल्ली। गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज दोपहर 2.20 बजे राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) शपथ भी शामिल होंगे।

भूपेन्द्र पटेल सोमवार को अकेले ही शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। दरअसल नितिन पटेल भी सीएम पद की रेस में आगे चल रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है उनका नाम कटने पर वे कुछ नाराज हैं, लिहाजा भूपेंद्र पटेल उन्हें मनाने के लिए उनके निवास पहुंचे। हालांकि यहां दोनों की मुलाकात काफी गर्मजोशी के साथ हुई।

भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
भूपेंद्र पटेल से मुलाकात के बाद नितिन पटेल ने कहा, बीजेपी विधानसभा का आगामी चुनाव भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में ही लड़ेगी। हम सब उनके साथ हैं। माना जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल ने डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मिलकर उनकी नाराजगी को भी दूर कर दिया है।

भूपेंद्र पटेल ने रविवार को राजभवन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

पत्नी बोली घर में दिवाली जैसा माहौल
भूपेंद्र पटेल को बतौर मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद से ही उनके घर में जश्न का माहौल है। उनकी पत्नी हेतल पटेल ने कहा कि, घर में दिवाली जैसा माहौल है।

परिवार और आस-पड़ोस के सब लोग बहुत खुश हैं। जिस तरह से वो काम करते थे उससे हमें लगता था कि उनको पार्टी कोई बड़ी ज़िम्मेदारी देंगी, लेकिन हमें मुख्यमंत्री पद की उम्मीद नहीं थी।

55 साल के भुपेंद्र पटेल को अहमदाबाद में सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 112 विधायकों में से अधिकतर बैठक में उपस्थित थे।

भूपेंद्र पटेल को सरल और सहज कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने नगर पालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है। पटेल को आरएसएस का भी करीबी माना जाता है।

2017 में पहली बार राज्य की घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 1.17 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की, जो उस चुनाव में एक रिकॉर्ड था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देवभूमि में कुदरत का कहर, नैनीताल में बादल फटा, दीवार गिरने से पांच की मौत, हरिद्वार में खतरे के निशान पर गंगा

Posted by - October 19, 2021 0
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। मंगलवार सुबह नैनीताल जिले के धारी ब्लाक के चौखुटा…

हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को धमकी, आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, FIR रद्द करने की मांग’,

Posted by - April 13, 2022 0
कर्नाटक हाई कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी देने के आरोप के मामले में गिरफ्तार आरोपी कोवई…

चिराग पासवान का बिहार सीएम पर हमला कहा, जहरीली शराब से हुई मौतों का नीतीश कुमार जिम्मेदार

Posted by - December 17, 2022 0
बिहार के सारण जिले में कथिततौर पर जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा हो चुकी है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *