बिहार पुलिस की अमानवीय करतूत- मुर्दे को हथकड़ी पहनाकर लाइ अस्पताल

316 0

बिहार के हाजीपुर (Bihar Hajipur) में जेल प्रशासन की अमानवीय और शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां जेल में बंद कैदी की मौत के बाद उसे हथकड़ी पहनाकर अस्पताल पहुंचाया गया. अब मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन इसकी लीपापोती की कोशिश कर रही है. इधर एक मृत कैदी के साथ अमानवीय व्यवहार पर भड़के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. दरअसल रविवार को हाजीपुर जेल में बंद एक कैदी को दोपहर करीब 3 बजे हाजीपुर जेल प्रशासन अस्पताल पहुंचा था. कैदी लालगंज थाने में एक आपराधिक मामले में जेल में बंद था. यहां लालगंज के राजकिशोर नाम का बुजुर्ग 4 को दिन पहले जेल भेजा गया था जहां उनकी मौत हो गई.

मृत कैदी को हथकड़ी पहनाकर अस्पताल पहुंचाया

बताया जा रहा है कि कैदी की जेल में मौत हो चुकी थी, लेकिन अपनी नाकामी और लापरवाही छिपाने के लिए जेल प्रशासन मुर्दा कैदी को बीमार बताकर अस्पताल लेकर पहुंचा था. जिले के अधिकारियों को भी जेल प्रशासन ने खबर दी कि कैदी बीमार है. परिजनों को भी कैदी की मौत की खबर देने की बजाय जेल प्रशासन ने खुद को बचाने के लिए चिट्ठी लिख कर खबर दी. जेल प्रशासन ने परिजनों से कहा कि बीमार कैदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजन भागे-भागे अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में कैदी का शव मिला. इसके बाद जेल प्रशासन ने परिजनों को बताया गया कि कैदी बीमार था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है,

अस्पताल में डॉक्टरों ने खोली पोल

इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन से इस मामले में सवाल जवाब करने लगे. तब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि जेल से अस्पताल पहुंचा कैदी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर चुका था और अस्पताल में उसका कोई इलाज नहीं हुआ. जेल में हुई कैदी की मौत मामले में प्रशासनिक तंत्र ने केवल लापरवाही ही नहीं की, बल्कि जो तस्वीर दिखी वो बेहद अमानवीय थी. मुर्दा कैदी को ज़िंदा बताने के के लिए जेल अधिकारियों ने शव को हथकड़ियों में जकड़ दिया था और तब कैदी को अस्पताल पहुंचाया था. और वहां उनके इलाज का ड्रामा करते रहे.

मामले में जांच के आदेश

इसके बाद जेल प्रशासन की इस हरकत पर परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे. जेल महकमे की इस अमानवीय और शर्मनाक करतूत मामले में हंगामे और बवाल के बाद मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया गया है. देर रात न्यायिक टीम पूरे मामले की जांच करने अस्पताल पहुंची और मौत के इस मामले की पड़ताल करती दिखी.

इससे पहले भी हाजीपुर जेल में 7 दिन पहले भी एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. जेल में मौतों के ज्यादातर मामलो की तरह ही 13 फरवरी को हाजीपुर जेल में हुई मौत मामले में भी जेल प्रशासन ने खुद को पाक साफ़ बता दिया था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मणिपुर हिंसा के पीछे ‘चीन’ का हाथ, पूर्व सेना प्रमुख नरवणे बोले- विद्रोहियों को मिल रही बाहरी मदद

Posted by - July 29, 2023 0
मणिपुर में कुकी और मेतैई समुदाय के बीच जारी हिंसा कब रुकेगी इसका आकलन करना काफी मुश्किल हो गया है।…

उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की दौड़ा दौड़ा कर पिटाई, कपडे फाड़े, कांग्रेस पर आरोप

Posted by - September 25, 2021 0
यूपी : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की…

पथ निर्माण मंत्री से किया चकाई को अनुमंडल बनाने की मांग, हुआ जोरदार स्वागत

Posted by - July 8, 2022 0
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन श्रावनी मेला को लेकर काँवरिया पथ का निरीक्षण कर सुल्तानगंज से पटना…

BJP शासित Uttarakhand में जबरन धर्म परिवर्तन पर 10 साल की सजा, ‘लव जिहाद’ भी होगा बैन

Posted by - November 16, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) में धर्मांतरण पर बड़ा फैसला हुआ है। सूबे में अब जबरन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *